पटना: ऱाजधानी के पटना सिटी इलाके के जेठूली गांव में पार्किंग विवाद में रविवार को कई राउंड गोलियां चली.फायरिंग में 5 लोगों को गोली लगी. पांचों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो व्यक्ति की मौत हो गई. मृतकों में गौतम राय और रोशन राय शामिल हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया . घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी के कम्युनिटी हाल को आग के हवाले कर दिया है जबकि कम्युनिटी हाल के पीछे ही गैस का गोदाम है. इससे बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने आनन फानन में घर की महिलाओं को बाहर निकाला.आरोपी के घर के बाहर खड़ी गाडियां जल कर खाक हो गई.
राजधानी पटना में मामली पार्किग विवाद में दर्जनों राउंड गोलियां चली . 2 व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हैं. घटना से गुस्साये लोगों ने आरोपी के घर को आग लगी दी.#PatnaCity #Bihar@BiharPolice4 pic.twitter.com/xdwgHI996f
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 19, 2023
दरअसल पूरा मामला नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गंगा घाट का है. बताया जा रहा है की पूर्व पंचायत प्रतिनिधि टुनटुन यादव अपने गैराज से गाड़ी निकाल रहे थे. तभी जेठुली के मुखिया पति सतीश यादव उर्फ़ बच्चा राय के ड्राइवर ने टुनटुन यादव को गाड़ी हटाने के लिए कहा. कहा जा रहा है कि दोनों में बहस हुई और बच्चा राय ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरु कर दी. फायरिंग में 5 लोगों को गोली लगी. इसमें चंद्रिका राय, मुनारिक राय, रौशन कुमार, गौतम कुमार और नागेंद्र राय को गोली लगी है. पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को हिरासत में ले लिया है.