कर्नाटक पुलिस ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ “अपमानजनक” पोस्ट करने के मामले में बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की है.
कांग्रेस नेता रमेश बाबू की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 153 ए, 120 बी, 505 (2), 34 के तहत बीजेपी के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर कांग्रेस नेता रमेश बाबू की शिकायत के बाद दर्ज की गई है. यह शिकायत राहुल गांधी के खिलाफ एक एनिमेटेड वीडियो जारी करने और यह दावा करने के लिए दायर की गई थी कि कांग्रेस देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है.
उस वीडियो का निर्माता और झूठ फैलाने वाला व्यक्ति कौन है?- प्रियांक खरगे
वहीं कर्नाटक के IT मंत्री प्रियांक खरगे ने एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “बीजेपी को देश का क़ानून, संविधान का पालन करने में दिक़्क़त है और अगर हम उस क़ानून का पालन करें तो उनको उससे भी दिक़्क़त है. बीजेपी बताए कि FIR में कौन सा हिस्सा दुर्भावनापूर्ण इरादे से दर्ज़ हुआ है. उस वीडियो का निर्माता और झूठ फैलाने वाला व्यक्ति कौन है? FIR दर्ज होने में 1 हफ्ते का वक्त लगा है. अगर उनको दिक़्क़त है तो वे कोर्ट जाएं.”
प्रियांक खड़गे ने बताया कि आकिर उस वीडियो में था क्या, उन्होंने कहा, “अमित मालवीय ने 17 जून को अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया था. उस वीडियो में दावा किया गया है कि ”कांग्रेस पार्टी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है और जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं.” वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कांग्रेस और राहुल गांधी देश को तोड़ रहे हैं.”
उन पर एक नहीं बल्कि और FIR दर्ज होनी चाहिए थी-पवन खेड़ा
अमित मालविय पर एफआईआर दर्ज होने पर बीजेपी की नाराज़गी पर जब दिल्ली में कांग्रेस की प्रेसवार्ता में सवाल पूछा गया तो कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “उन पर एक नहीं बल्कि और FIR दर्ज होनी चाहिए थी क्योंकि वो न केवल सच के साथ खिलवाड़ करते हैं बल्कि उन्होंने लोगों के चरित्र, छवि के साथ खिलवाड़ किया और देश की छवि खराब करने में सबसे ज्यादा योगदान बीजेपी के आईटी सेल का रहा है. मैं तो हैरान हूं कि सरकार ने उन पर अभी तक कोई FIR दर्ज क्यों नहीं किया”
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Manipur visit: राहुल गांधी 29 और 30 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे