Thursday, October 16, 2025

Raja Bhaiya Wife FIR : राजा भैया की पत्नी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

- Advertisement -

Raja Bhaiya Wife FIR : उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई  है. भानवी सिंह के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुए  हैं. भानवी सिंह के खिलाफ उनकी कंपनी के पूर्व निदेशक आशुतोष सिंह ने मामला दर्ज करवाया है . आशुतोष सिंह ने भवानी सिंह के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज कराया है.

 Raja Bhaiya Wife FIR : भानवी सिंह के खिलाफ इन धाराओं में हुए हैं केस दर्ज 

भानवी सिंह के खिलाफ हज़रतगंज कोतवाली में धारा 120B,  420, 419, 467, 468, 469, 471 और  धारा 506 के तहत मुकदमे दर्ज हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले और उनपर लगी धाराओं की जांच कर रही है.

आशुतोष सिंह लगाया धोखीधड़ी का आरोप

भानवी सिंह और आषुतोष सिंह का ये मामला काफी पुराना है. द प्रॉपर्टीज नाम की कंपनी की डायरेक्टर भानवी सिंह के खिलाफ इसी कंपनी के पूर्व डायरेक्टर आशुतोष सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया है. आशुतोष सिंह ने भानवी सिंह पर  आरोप लगया है कि उनके खिलाफ षड्यंत्र करके और दबाव बनाकर उनको कंपनी के डायरेक्टर पद से हटाया गया.

आशुतोष सिंह का दावा किया है कि कंपनी के गठन के समय से ही वो शेयर धारक हैं.उनके खिलाफ षडयंत्र करके उनके फर्जी हस्ताक्षर से फ्रॉड करके उन्हें कंपनी से निकाल गया था. आशुतोष सिंह का कहना है कि उन्होंने इसके खिलाफ कानपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में शिकायत भी की थी.

आशुतोष सिं ने अपनी दर्ज शिकायत में कहा है कि भानवी सिंह शादीशुदा होने के बावजूद कंपनी के दस्तावेजों में अपने पति की जगह पर पिता का नाम ही लिखती आई थी, जबकि उनके ऑफिस का पता पति के घर का दिया था. इस तरह से भानवी सिंह ने यहां भी धोखाधड़ी की.

आशुतोष सिंह के पहले भानवी सिंह ने भी दर्ज कराया है केस

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और कंपनी में फर्जीवाडे का मामला 2023 में सामने आया था , जब भानवी सिंह ने दिल्ली में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी के खिलाफ धोखाधडी समेत नई धाराओं में केस दर्ज कराया था. भानवी सिंह ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी  पर आरोप लगाया था कि उन्होंने फर्जी हस्ताक्षर करके उनकी कंपनी के शेयर हथिया लिये थे और खुद डायरेक्टर बन गये थे. अब इस मामले में आषुतोष सिंह ने भानवी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news