Tuesday, January 13, 2026

भारत में अमेरिकी दूतावास की ओर से स्टूडेंट वीज़ा धारकों के लिए चेतावनी: ‘अगर आप कानूनों का उल्लंघन करते हैं…’

बुधवार को भारत में अमेरिकी दूतावास US embassy ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए कड़ी चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि जो लोग अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उन्हें डिपोर्ट किया जा सकता है और उनका वीज़ा रद्द किया जा सकता है.
एंबेसी ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने या गिरफ्तार होने पर स्टूडेंट वीज़ा रद्द हो सकता है, देश से निकाला जा सकता है या भविष्य में कोई इंटरनेशनल स्टूडेंट US वीज़ा के लिए अयोग्य हो सकता है.

अमेरिकी वीज़ा एक सुविधा है, अधिकार नहीं-US embassy

अमेरिकी दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, “अमेरिकी कानूनों को तोड़ने पर आपके स्टूडेंट वीज़ा के लिए गंभीर नतीजे हो सकते हैं. अगर आपको गिरफ्तार किया जाता है या आप कोई कानून तोड़ते हैं, तो आपका वीज़ा रद्द किया जा सकता है, आपको देश से निकाला जा सकता है, और आप भविष्य में अमेरिकी वीज़ा के लिए अयोग्य हो सकते हैं.” इसमें आगे कहा गया कि अमेरिकी वीज़ा एक सुविधा है, अधिकार नहीं.

पिछले हफ्ते भी H-1B और H-4 वर्क वीज़ा वालों के लिए की थी चेतावनी जारी

पिछले हफ़्ते, दूतावास ने H-1B और H-4 वर्क वीज़ा चाहने वालों के लिए एक चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी इमिग्रेशन कानूनों का उल्लंघन करने पर गंभीर आपराधिक सज़ा हो सकती है.

यह ताज़ा चेतावनी डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिकी सरकार द्वारा अवैध इमिग्रेशन पर चल रही कार्रवाई और H-1B और स्टूडेंट वीज़ा प्रक्रिया को सख्त करने के बीच आई है.

यूएस में 2021 से लगातार गिर रही है इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या

वीज़ा नियमों के सख्त होने के बीच, पिछले साल नए इंटरनेशनल एनरोलमेंट में अमेरिका में स्टूडेंट वीज़ा पर आने वालों की संख्या में 17% की गिरावट आई. अगस्त 2024 के डेटा से पता चला कि अमेरिका में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के आने में साल-दर-साल 19% की गिरावट आई है, जो 2021 के बाद सबसे कम है और इसका मुख्य कारण भारत से आने वालों की संख्या में कमी है.

इस बीच, H-1B वीज़ा आवेदकों को, जो कुशल इंटरनेशनल वर्कर्स को अमेरिका में रोज़गार खोजने की अनुमति देता है, अभूतपूर्व इंतज़ार के समय का सामना करना पड़ रहा है.
अमेरिकी सरकार द्वारा पॉलिसी में बदलाव किए जाने के बाद भारत में अमेरिकी दूतावासों में वीज़ा के कई अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दिए गए या महीनों के लिए आगे बढ़ा दिए गए.

अमेरिका ने अवैध इमिग्रेशन को बताया “बेकार यात्रा”

अवैध इमिग्रेशन के बारे में भी, दूतावास ने इसे “बेकार यात्रा” बताते हुए कहा कि अवैध अप्रवासी हिंसक कार्टेल, मानव तस्करों और भ्रष्ट अधिकारियों का शिकार होते हैं.
दूतावास ने 2 जनवरी को अपनी पोस्ट में कहा, “अवैध अप्रवासियों का शोषण किया जाता है और वे पीड़ित होते हैं, जो आखिरकार एक बेकार यात्रा साबित होती है. अवैध इमिग्रेशन से सिर्फ तस्करों को ही फायदा होता है.”

ये भी पढ़ें-तुर्कमानगेट मस्जिद के पास सपा सांसद की मौजूदगी को भाजपा ने बनाया मुद्दा तो बदले में सपा ने पूछा ये सवाल

Latest news

Related news