संसद में शुक्रवार यानी आज वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए केंद्र सरकार के वित्तीय प्रस्तावों को प्रभावी बनाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में वित्त विधेयक, 2023 पेश करेंगी.
गुरुवार को लोकसभा में प्रमुख मंत्रालयों की अनुदान मांगों और विनियोग विधेयक 2023 को बिना किसी चर्चा और जारी विरोध के बीच पारित कर दिया गया था.
उम्मीद है उसी तरह आज भी सरकार अदानी मुद्दे पर विपक्ष के विरोध को नज़र अंदाज़ कर वित्त विधेयक पारित करा लेगी.
इससे पहले संसद में विपक्ष के नेताओं की एक बैठक हुई. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में चली बैठक में सदन में क्या करना इसको लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.
#WATCH संसद में विपक्ष के नेताओं की बैठक विपक्ष के नेता राज्यसभा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में चल रही है।
(सोर्स: AICC) pic.twitter.com/bWCcanbPhd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
बीजेपी ने जारी रखा राहुल गांधी पर हमला
सूरत कोर्ट से गुरुवार को 2 साल की सजा मिलने के बाद बीजेपी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर लगातार वार कर रही है इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, “वे(कांग्रेस) किसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं? ये कोर्ट को फैसला है. क्या वे न्यायपालिका के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे? लोग उन्हें सबक सिखाएंगे. अगर उन्हें अपील करनी है तो करें, हमें कोई आपत्ति नहीं है.”
वहीं BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल पर हमला बोला, नड्डा ने कहा, “राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है. राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने OBC समाज का अपमान किया. उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुंचाई.”
मुद्दा भटकाने की कोशिश में बीजेपी- मल्लिकार्जुन खड़गे
राहुल गांधी का बचाव करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, “लोगों को मुद्दे से भटकाने के लिए वे(भाजपा) ऐसी बातें कर रहे हैं. कौन इस देश के पैसे लेकर भाग गए? SBI और LIC के पैसे लेकर कौन अमीर बनें? इसका जवाब दीजिए