नई दिल्ली : रविवार यानी आज का दिन हर भारतीय के लिए Super Sunday है. एक तरफ India की क्रिकेट टीम 20 साल के बाद जीत के दावे के साथ विश्वकप क्रिकेट के फायनल में है, तो दूसरी तरफ बिहार, यूपी समेत पूरा पूर्वांचल महापर्व छठ के पहले अर्ध्य की तैयारी में जुटा है. आज दिन बेहद खास है. लोग ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि आज के के दिन Super Sunday को वो क्या करें क्या ना करें.
Super Sunday सबसे पहले बात CWC2023 के महामुकाबले की
आइये आपको बताते हैं कि आज विश्वकप के मुकाबले की शुरुआत कब और कैसे होगी?
मोदी स्टेडिमय में मैच की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी लेकिन इससे पहले रंगारंग कार्यक्रम होगा. जिसमें एयर शो, ड्रोन शो और संगीत का कार्यक्रम होगा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सेलिब्रेटीज का जमावड़ा
विश्वकप क्रिकेट 2023 के फायनल में आज मुकाबला भारत और अस्ट्रेलिया के बीच है. दोनो टीमें मैच के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज सेलिब्रेटीज का मेला लगने वाला है. मैच देखने भारत के प्रधानमंत्री मोदी और अस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लस स्टेडियम में मौजूद रहैंगे.
इसके अलावा कई राजनेता, फिल्मी हस्ती जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत से लेकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शामिल होंगे. खिलाडियों में सचिन तेंदुलकर से लेकर अब तक भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान रह चुके कई खिलाड़ी और कुछ अन्य क्षेत्रों के गणमान्य अतिथि मैच देखने और भारतीय खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मैदान में उपस्थित रहैंगे.
India Australia मैच शुरु होने से पहले होगा एयर शो
विश्वकप क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले को और अधिक एक्साइटिंग बनाने के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसियेशन ने भव्य तैयारियां की है.GCA का दावा है कि ये अब तक का सबसे भव्य कार्यक्रम होगा. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ये पहला मौका होगा जब क्रिकेट मैच से पहले वायूसेना का एयरशो हो रहा है. मैच से पहले ड्रोन शो भी किया जायेगा.इसके लिए शनिवार को बाकायदा वायूसेना के जहाजों ने पूर्वाभ्यास किया.
देखिये ये विहंगम दृश्य .. ये रिहर्सल का हिस्सा है..
Spoiler alert! My colleague @manishups08 who’s overseeing the Tech Mahindra Innovation Centre at Motera took this clip of the IAF practising their drill for the World Cup final… Goosebumps inducing….🇮🇳 pic.twitter.com/HQvQIzZVpf
— anand mahindra (@anandmahindra) November 17, 2023
मैच खत्म होने के बाद आतिशबाजी और लेजर शो किया जायेगा. खबर है कि विश्वकप टूर्नामेंट का समापन पॉप सिंगर परफॉर्मर दुआ लीपा (Dua Lipa ) के इलेक्ट्रीफाइंग शो से होगा
ये भी पढ़े :-
दिल्ली पुलिस की Mohammad Shami को गिरफ्तार ना करने की मांग,मुंबई पुलिस…
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की खास बातें
मोदी स्टेडियम में मैच देखने के लिए सुरक्षासकर्मयों और अन्य लोगों के साथ 1 लाख 40 हजार लोग आयेंगे.इस स्टेडियम में एक साथ 1 लाख 40 हजार लोग बैठकर मैच देख सकते हैं.इस मुकाबले के लिए ICC ने पूरा शेड्यूल जारी किया है. एयर शो के साथ खलासी सांग को जोड़ा गया है . वहीं आदित्य गढ़वी गोती लो ( Goti Lo) गाने की प्रस्तुति देंगे. दूसरी पारी खत्म होने यानी मैच के खत्म होने के बाद लेजर शो और लाइट शो होगा. मैच से पहले होने वाला एयर शो 15 मिनट का होगा. टीर्नामेंट का समापन रंगारंग कार्यक्रम से होगा.

