Friday, May 2, 2025

Gaya: घर में सो रहे दंपति पर बदमाशों ने की फायरिंग, पत्नी की मौत-पति गंभीर

गया, (ब्यूरो रिपोर्ट) : गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने घर में सो रहे दंपति को गोली मार दी. घटना में पत्नी की मौत हो गई है. जबकि पति गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस का कहना है कि मामला ज़मीन विवाद का लग रहा है.

घर के बाहर सो रहे पति-पत्नी को मारी गोली

घटना गुरुवार रात की है. भदवर थाना क्षेत्र के सेवता गांव में बदमाशों ने सोते हुए दंपति पर फायरिंग की है. मृतक की पहचान सेवता गांव निवासी कुलम देवी के रूप में हुई है, जबकि उनके पति सुरेंद्र यादव घायल है. घायल का इलाज शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जमीन विवाद का लग रहा है मामला-पुलिस

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. मामले में गया SSP आशीष भारती ने बताया कि बीती देर रात्रि अपराधियों ने सेवता गांव निवासी सुरेंद्र यादव के घर में गोलीबारी की है, जिससे उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल है. इलाज के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस का कहना है, प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद का लग रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. गया SSP आशीष भारती का कहना है कि, जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Nyay Yatra: रोहतास में तेजस्वी बने राहुल के सारथी, टेकारी की किसान चौपाल में बोले राहुल-बिहार से शुरु होगा आर्थिक और सामाजिक न्याय का सिलसिला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news