श्रीनगर: प्रवर्तन निदेशालय की जांच अब जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला Farooq Abdullah तक भी पहुंच गई है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने फारूक अब्दुल्ला को आज पूछताछ के लिए बुलाया है. इस पूछताछ के लिए एजेंसी की ओर से फारूक अब्दुल्ला को बुद्धवार को समन भेजा गया था. इस समन पर अभी नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
Farooq Abdullah पर 2022 में दायर हुआ था आरोपपत्र
श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद फारूक अब्दुल्ला पर प्रवर्तन निदेशालय ने 2022 के मामले में आरोप पत्र दायर किया था. अपनी चार्जशीट में ईडी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला के अध्यक्ष रहने के दौरान जम्मू कश्मीर क्रिकेट असोसिएशन के कई पदाधिकारियों और दूसरे लोगों ने खेल के विकास के नाम पर मिले फंड को डायवर्ट किया. इस फंड को कई प्राइवेट बैंक अकाउंट में भेजा गया या बिना जुड़े लोगों को भेजा गया.इसके बाद बिना कोई वजह बताये किए उस फंड की आपस में बंदरबांट कर ली गई.ईडी सूत्रों के मुताबिक 86 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में हुई अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में बुलाया गया . ईडी ने इस मामले में साल 2022 में अपनी चार्जशीट दायर की थी. फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से सांसद हैं.
ईडी कार्यालय में फारूक अब्दुल्ला की पेशी
ईडी ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ अपनी यह जांच सीबीआई की उस चार्जशीट के आधार पर शुरू की है ,जो चार्जशीट साल 2018 में कोर्ट में दायर की थी. इस मामले में सीबीआई ने फारूक अब्दुल्ला समेत जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के कई पदाधिकारियों को आरोपी बनाया था.यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.अब ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम को नोटिस भेजा.आज यानी 11 जनवरी को फारूक को श्रीनगर में बने ईडी कार्यालय में भर्ती होने का आदेश दिया है.इस पूछताछ पर अभी उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.