Friday, January 16, 2026

Wrestlers Protest: मीडिया में भ्रमक खबरें चलाने से नाराज़ हुए पहलवान, कहा-बृजभूषण की यही ताक़त है

बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज़ कर दी है.
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस पहलवान संगीता फोगाट को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के दिल्ली वाले आधिकारिक आवास पर पहुंची. बताया गया कि पुलिस यौन उत्पीड़न के आरोपों का नाटकीय रूपांतरण करा यौन उत्पीड़न की घटना की जांच करने गई थी.

बृजभूषण के घर पर क्या हुआ?

सूत्रों के अनुसार इस दौरान संगीता फोगाट के साथ महिला कांस्टेबल भी थीं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहना है कि ,‘‘ करीब डेढ बजे संगीता फोगाट को लेकर महिला अधिकारी दिल्ली में बृजभूषण के आधिकारिक निवास पर पहुंचे. वे करीब आधा घंटे तक वहां रूके. उन्होंने फोगाट से घटनाक्रम को दोहराने और उन स्थानों को याद करने के लिये कहा जहां उत्पीड़न हुआ था.’’

मीडिया से खफा हो गए पहलवान

हलांकि जब पुलिस महिला पहलवान के साथ बृजभूषण के घर पहुंची तो बहुत से राष्ट्रीय मीडिया चैनलों ने इसे ऐसे पेश किया की “पहलवानों के संघर्ष में नया मोड़, क्या समझौते के लिए महिला पहलवान पहुंची बृजभूषण के घर.”
इस तहर की खबरों से नाराज़ ऑलंपियन बजरंग पुनिया ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “महिला पहलवान पुलिस इन्वेस्टीगेशन के लिए क्राइम साईट पर गयीं लेकिन मीडिया में चलाया कि वे समझौता करने गई हैं. बृजभूषण की यही ताक़त है. वह बाहुबल, राजनीतिक ताक़त और झूठे नैरेटिव चलवाकर महिला पहलवानों को परेशान कर रहा है. उसकी गिरफ़्तारी ज़रूरी है. पुलिस की हमें तोड़ने की कोशिश.”

मेरे घर कोई नहीं आया-बृजभूषण

वहीं, WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह से जब रिपोर्टर के सवाल किया की क्या उनके आवास पर पुलिस आई थी. तो बृजभूषण ने कहा “मेरे पास कोई नहीं आया.”

क्या है मामला

आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के क्नॉट प्लेस में पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोपों में दो एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ जांच कर रहा है. इस बीच महिला पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बातचीत के बाद ये तय हुआ था कि दिल्ली पुलिस इस मामले में 15 जून तक चर्जशीट जमा करा देगी. अब तक कहा जा रहा है कि, जांच के तहत एसआईटी ने 180 से अधिक लोगों से पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें-Aurangzeb Controversy: गोडसे की औलाद कौन? फडणवीस की ‘औरंगजेब की औलाद’ टिप्पणी पर ओवैसी…

Latest news

Related news