Monday, February 24, 2025

Israel Embassy के पास हुआ धमाका,पुलिस के हाथ खाली

दिल्ली:हाई सिक्योरिटी एरिया में मौजूद इजरायल के दूतावास Israel Embassy के पास धमाके की सूचना मिली.जिस से पुलिस से सन्न रह गई. पुलिस अधिकारियों और यहां तैनात गार्ड के मुताबिक शाम के करीब पांच बजे तेज धमाके की आवाज सुनी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां कुछ भी नहीं मिला.पुलिस के हाथ बस एक लेटर लगा है.पत्र पर एक झंडा भी बनाया हुआ था.ये चिट्ठी राजदूत को लिखी गई. फिंगर प्रिंट जानने के लिए लेटर को फोरेंसिक टीम अपने साथ लेकर गई है.

Israel Embassy मामले पर इज़राइल ने क्या कहा

भारत में इजरायली मिशन के उपप्रमुख ओहद नकाश कयनार ने कहा हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं. हमारी सुरक्षा टीम दिल्ली की स्थानीय सुरक्षा टीम के साथ पूर्ण सहयोग के साथ काम कर रही हैं और वे मामले की आगे की जांच करेंगी.इजरायल दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था.फारेंसिक टीम के अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल से हमें कुछ नहीं मिला लेकिन आगे की जांच जारी है.

इजरायल और हमास में युद्ध

इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से दूतावास के आसपास सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं.हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर की सुबह रॉकेट हमला कर घुसपैठ की थी. इसके बाद से जंग जारी है.जंग शुरू होने के बाद से फिलिस्तीन के 20 हजार 915 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इसमें इजरायल के 1 हजार 139 लोग जान गंवा चुके हैं.इजरायली दूतावास के पास पहले भी धमाके हुए थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news