Saturday, August 30, 2025

Exit Poll Share Market : शेयर बाजार ने मारी छलांग,Sensex 2000 तो Nifty 600 अंको की बढ़त के साथ खुला

- Advertisement -

Exit Poll Share Market: लोकसभा चुनाव 2024 के एक्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में सकारात्मक बढ़त दिखाई दे रही है.सोमवार को बाजार बंपर तेजी के साथ खुला. शेय़र बाजार में Sensex ने 2000 तो Nifty ने 600 अंको की छलांग लगाई. ये दोनों बाजार सूचकांक भारी बढ़त के साथ खुले और दिन भर में इसके और उंचाई पर जाने का अनुमान है.

Exit Poll Share Market : स्थिर सरकार के अनुमान से गदगद बाजार 

दरअसल 7 चरणों के मतदान के बाद शेयर बाजार में आने वाली सरकार को लेकर इंतजार है. जिस तरह से सभी एक्जिट पोल ने एक बार फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के वापसी के संकेत दिये हैं, उससे शेयर बाजार में उत्साह का माहौल है.लोकसभा चुनाव 2024 के exit poll के नतीजे वास्तव में वही नतीजे देते हैं जो अभी दिखाई दे रहा है तो भारत में शेयर बाजार सकारात्मक रुप से प्रतिक्रिया देगा. ये बात अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने कही है. नोमुरा (Nomura) का कहना है कि लगभग सभी एग्जिट पोल ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के फिर से सरकार में आने की उम्मीद जताई है. यानी कि भारत में एक बार फिर से स्थिर सरकार की संभावना है. Nomura के मुताबिक नरेंद्र मोदी की स्थिर सरकार के आने से भारत में विदेशी निवेशकों (FII) की तरफ से इन्वेस्टमेंट बढ़ने की उम्मीद है.

कैपेक्स शेयरों के लिए एक बार फिर से स्थिर सरकार के आने से भावनात्मक सकारात्मकता होगी, लेकिन ये तभी संभव है जब exit polls के रिजल्ट वास्तविक नतीजों में बदल जाएं.

अंतराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म नोमुरा  (Nomura) के मुताबिक बिजली और कृषि ऐसे क्षेत्र हैं, जिन्हें सरकार से उम्मीद है. इन्हें अनुमानित राजनीतिक स्थिरता से लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

नोमुरा के विशेषज्ञ सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्राइवेट बैंक जैसे सेक्टर्स को लेकर उम्मीद जता रहे हैं.उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार के तहत सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्राइवेट बैंक जैसे सेक्टर्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

विशेषज्ञों के मुताबिक केंद्र में स्थिर सरकार के आने के बावजूद कुछ ऐसे सेक्टर्स हैं जिन्हें चुनौतियों का समाना करना पड़ सकता है. आईटी और केमिकल सेस्टर्स ऐसे ही क्षेत्र हैं.

लॉन्ग टर्म इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर को 4 जून के फैसले का इंतजार

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि शार्ट टर्म इनवेंस्टर आज यानी 3 जून को एक्शन में रहैंगे. हलांकि अनुमान है कि लंबी अवधि के इन्वेस्टर 4 जून के फैसले का इंतजार करेंगे. बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि सोमवार यानी आज  दिन के खत्म होने तक निफ्टी 23 हजार के अंक को पार कर सकता है , लेकिन इस तरह की बढ़त के बाद 2-3 प्रतिशत की गिरावट भी आती है. वहीं अनुमान है कि सप्ताह के दौरान Sensex 78,000 को पार कर सकता है.’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news