Wednesday, January 14, 2026

Ex CM Manjhi का तेजस्वी पर वार, डिप्टी सीएम बन गूंगे हो गए हैं तेजस्वी यादव,अपने समाज और गरीबों के हित में कुछ नहीं बोलते हैं

गया :  जेडीयू से अलग होने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी Ex CM Manjhi के हाव भाव ही बदल गए हैं. जब से उनके बेटे ने इस्तीफा दिया है वो लगातार नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दे रहे हैं.इसके अलावा उनके निशाने पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी हैं.

Ex CM Manjhi ने तेजस्वी पर किया तंज

गया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी Ex CM Manjhi ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री बन कर तेजस्वी यादव गूंगे हो गए हैं. अपने समाज और बिहार के गरीबों के हित मे कुछ नहीं बोलते. भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन नीतीश कुमार को किसी तरह की सलाह नहीं देते हैं. हाल ही में पुल गिरने की घटना के बाद नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. इसके बाद भी तेजस्वी की चुप्पी को देख कर जीतन राम मांझी Ex CM Manjhi ने तंज किया.

पीएम के पांच उम्मीदवार, विपक्षी एकता असंभव

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी Ex CM Manjhi ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर पहले वे शुभकामनाएं देते थे लेकिन अब वे अलग हो चुके हैं. विपक्षी एकता पर मांझी ने कहा कि यहां पीएम के पांच-पांच उम्मीदवार हैं. इसलिए चुनाव से पहले विपक्षी एकता होना असंभव है. मांझी द्वारा गंगा उद्भव योजना तथा पटना म्यूजियम निर्माण को नीतीश कुमार की फिजूलखर्ची बताया.

नीतीश पर निशाना साधा Ex CM Manjhi ने

सब को पता है कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए विपक्षी एकता की बात चल रही है. नीतीश कुमार इस एकता के लिए जी जान से लगे हुए हैं. 23 जून को विपक्षी दलों के बड़े नेताओं की एक बैठक पटना में होने जा रही है. माना जा रहा है कि अगर ये बैठक सफल होती है और तमाम विपक्षी पार्टियां किसी एक राय पर पहुंचती हैं तो ये बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. पहले जीतन राम मांझी विपक्षी एकता का समर्थन करते थे लेकिन अलग होने के बाद से मुखर विरोधी हो गए हैं. मांझी का साफ कहना है कि जहां पांच पांच पीएम उम्मीदवार हों वहां एकजुटता असंभव है.

Latest news

Related news