Thursday, January 29, 2026

Srishti Rescue: मध्य प्रदेश के सीहोर में 22 घंटे से ज्यादा से बोरवेल में फंसी बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में खेत में खेलते समय बोरवेल में एक बच्ची गिर गई. घटना मुंगावली गांव की में करीब दो बजे हुई. बच्ची की उम्र ढाई साल की बताई जा रही है. उसका नाम श्रृष्टि कुशवाहा है. रात से ही बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.


बुधवार सुबह सीहोर के कलेक्टर आशीष तिवारी ने बताया कि, “पथरीली जमीनी के कारण बचाव कार्य में समय लग रहा है. जैसे-जैसे हम ज़मीन खोद रहे हैं बच्ची और नीचे जा रही है. अभी बच्ची 50 फीट से ज्यादा नीचे फंसी है. उसे लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि उसे जल्दी निकाल लिया जाए.”


इसेस पहले कलेक्टर आशीष ने कहा था कि “हमने रातभर खुदाई की है लेकिन ज़मीन सख्त है, हम अभी 26-27 फुट नीचे तक पहुंच पाए हैं. मशीनें लगातार काम कर रही हैं. समय ज्यादा हो गया है जिसके कारण बच्ची ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दे रही है लेकिन लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है.”

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: सरकार के बुलावे पर पहलवान पहुंचे अनुराग ठाकुर के घर, बातचीत में राकेश टिकैत भी शामिल

Latest news

Related news