Saturday, July 5, 2025

Opposition Meet Patna: विपक्षी बैठक शुरु, राजधानी की सड़कों पर विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं का दिखा जोश

- Advertisement -

पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एकता बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक के लिए कई विपक्षी नेता शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा विरोधी मोर्चे के गठन की रूपरेखा तैयार करने के लिए हो रही है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष की बैठक की मेजबानी कर रहे हैं. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना (यूबीटी), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), समाजवादी पार्टी (एसपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस बैठक में (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई एमएल, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भाग लेंगे.

हालांकि, शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सूत्रों के हवाले से खबर थी कि, अगर कांग्रेस केंद्र द्वारा सेवाओं पर नियंत्रण के लिए लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार का समर्थन नहीं करती है तो आप ने विपक्ष की बैठक का बहिष्कार करने की धमकी दी है.

अरविंद केजरीवाल को खड़गे का जवाब

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री के ‘अध्यादेश पर कांग्रेस का समर्थन न मिलने पर वॉकआउट करने’ के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने पटना पहुंचने से पहले ही साफ कर दिया कि, “अरविंद केजरीवाल को यह पता होगा कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं होता, यह सब सदन के अंदर होता है. जब संसद शुरू होगी तो सभी पार्टियां मिलकर एजेंडा तय करेंगी.”

मणिपुर पर भी होगी चर्चा-शरद पवार

पुणे से पटना के लिए निकलते हुए NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि, “हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी होगी चर्चा.”

देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को नहीं हरा सकता-पप्पू यादव

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव कहा कि, “ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं है, ये बैठक देश को 140 करोड़ लोगों की जिंदगी और उनके हिफाजत के लिए है. बैठक बिहार को हमेशा अपमान की दृष्टि से देखने के खिलाफ है और अच्छी शुरुआत के लिए है…कांग्रेस भाजपा को हराने वाली अकेली पार्टी है, देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को नहीं हरा सकता.”

पटना की सड़कों पर दिखा कार्यकर्ताओं का जोश

वहीं बिहार की राजधानी पटना में आज गहमा-गहमी का माहौल है. शहर विपक्षी नेताओं के पोस्टरों से पटा पड़ा है. सुरक्षा के भी व्यापक इंतेज़ाम किए गए है. साथ ही विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ता भीअपने नेताओं के स्वागत के लिए अलग-अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे है,
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत के लिए झामुमो समर्थक पटना हवाई अड्डे के बाहर एकत्रित हुए. हेमंत सोरेन पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में भाग लेने के लिए आने वाले हैं.


वही, पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले राजद कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों और परिधानों पर पार्टी का चिह्न प्रदर्शित किया.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: पटना में बोले राहुल, बीजेपी की नफरत को प्यार से हरा देंगे, हम मिलकर बीजेपी को हराएंगे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news