शुक्रवार को मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि इस बैठक में दो बहुत बड़े कदम उठाए गए.
1. एक समन्वय समिति और इस समन्वय समिति के अंतर्गत समितियाँ.
2. हम सीट-बंटवारे पर सभी चर्चाओं और निर्णयों में तेजी लाएंगे और उन्हें जल्द से जल्द पूरा करेंगे.
राहुल ने कहा कि ,यह गठबंधन 60% भारतीय आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. अगर इस मंच पर सभी पार्टियां एकजुट हो गईं तो बीजेपी के लिए चुनाव जीतना नामुमकिन हो जाएगा.
Two very big steps were taken:
1. A coordination committee and committees under this coordination committee.
2. We will expedite all seat-sharing discussions and decisions and make them happen as soon as possible.This stage represents 60% of the Indian population. If the… pic.twitter.com/cmGMa7hXd8
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
राहुल गांधी ने कहा कि, “मुझे पूरा विश्वास है कि भारत गठबंधन भाजपा को हरा देगा। इस गठबंधन में असली काम इस गठबंधन के नेताओं के बीच बनने वाले रिश्ते हैं. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इन दो बैठकों ने सभी नेताओं के बीच तालमेल बनाने और यह सुनिश्चित करने में जबरदस्त काम किया है कि हम सभी एक साथ मिलकर काम करें. मैं देख सकता हूं कि जिस तरह से हम चीजों को देख रहे हैं उसमें सभी नेताओं के बीच लचीलापन है.
अडानी-मोदी रिश्तों पर फिर उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर अडानी भ्रष्टाचार और मोदी-अडानी रिश्तों की बात करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री और एक विशेष व्यवसायी के बीच सांठगांठ सबके सामने है.
प्रधानमंत्री और भाजपा भ्रष्टाचार के गठजोड़ हैं और यही पहली चीज है जिसे भारतीय गठबंधन प्रदर्शित और साबित करेगा। पीएम मोदी की सरकार के पीछे का विचार गरीबों से पैसा निकालकर कुछ सीमित लोगों तक पहुंचाना है.
हम विचारों का एक स्पष्ट सेट प्रस्तावित करने जा रहे हैं जो एक बार फिर गरीबों को इस देश की प्रगति में शामिल करेगा.”
The nexus between the PM and a particular businessman is there for everyone to see.
The PM and the BJP are a nexus of corruption, and that is the first thing that the INDIA alliance will demonstrate and prove. The idea behind PM Modi’s government is to extract money from the… pic.twitter.com/b6BWDPt6ql
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
इंग्लैंड ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नहीं कर पाया, मोदी जी कैसे कर पाएंगे-राहुल गांधी
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मुंबई के तिलक भवन में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “दुनिया का सुपर पावर इंग्लैंड था, वो ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नहीं कर पाया, मोदी जी कैसे कर पाएंगे.”
दुनिया का सुपर पावर इंग्लैंड था, वो ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नहीं कर पाया, मोदी जी कैसे कर पाएंगे।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/ZHAkm2dISz
— Congress (@INCIndia) September 1, 2023
ये भी पढ़ें- Opposition Meeting Mumbai: बैठक खत्म, गठबंधन ‘जुडेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम पर चुनाव में उतरेगा