मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान के दिल्ली आवास पर छापा मारा.
#WATCH दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी है। pic.twitter.com/m7Dt8WO1hS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
खान पर वक्फ बोर्ड की नियुक्तियों में कथित भ्रष्टाचार का है आरोप
ईडी का ये छापा दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों में कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर मारा गया है. अमानतुल्ला खान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं. दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (NCB) ने इस मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी. जिसका संज्ञान CBI ने भी लिया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ईडी की ये छापेमारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई है.
पिछले साल इसी मामले में एसीबी ने किया था गिरफ्तार
आपको याद दिला दें, ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान को नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं, धन के गबन और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आधिकारिक पद के दुरुपयोग के आरोप में पिछले साल सितंबर में एसीबी ने गिरफ्तार किया था. बाद में खान को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी.