Saturday, October 25, 2025

RJD विधायक शंभूनाथ यादव के ठिकानों पर ED का छापा, लालू के करीबी के घर अवैध खनन से जुड़े मामले पर छापेमारी

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव के बीच लालू और तेजस्वी यादव के करीबियों पर लगातार केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई की जा रही है. इससे सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है. इसी बीच बिहार के बक्सर जिले में ब्रह्मपुर से RJD विधायक Shambhunath Yadav के ठिकानों पर ईडी ने बुधवार यानी आज छापा मारा की  है. ईडी की टीम ने विधायक के 13 ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है. आपको बता दें कि यह कार्रवाई अवैध खनन से जुड़े मामले में की गई है.

RJD विधायक Shambhunath Yadav के 13 ठिकानों पर ED की छापेमारी

शंभूनाथ यादव ब्रह्मपुर से RJD के विधायक है और लालू यादव के करीबी हैं. उनके चक्की स्थित आवास समेत अलग-अलग 13 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. कार्रवाई सुबह से ही शुरू हुई है. आरजेडी विधायक के चक्की स्थित आवास को चारों तरफ से केंद्रीय सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. किसी को अंदर आने और बाहर जाने की इजाजत नहीं है.

लालू के बॉडीगार्ड हुआ करते थे शंभू

इतना ही नहीं एक तरफ जहां बक्सर शहर जासो में शंभू नाथ के करीबी के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. ईडी ने विधायक शंभूनाथ यादव और उनके परिजन को उनके ही आवास में रोका हुआ है. जहां सभी से पूछताछ चल रही है. इस मामले और कार्रवाई की खबर मिलते ही आरजेडी समर्थक उनके आवास पर पहुंच गए हैं. जब लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे तब शंभु उनके बॉडीगार्ड थे. लेकिन जब रेल मंत्री बने तो उन्हें आरजेडी से टिकट मिला और जीतकर विधायक बन गए. इसके बाद शंभु ने तीन बार विधानसभा के चुनाव जीते.

ये भी पढ़ें: LokSabha Election 2024 से नुपुर शर्मा की हो सकती बीजेपी में वापसी,बृजभूषण सिंह के टिकट पर लटकी तलवार

आपको बता दें कि, 27 फरवरी को ED ने भोजपुर जिले की संदेश से आरजेडी की विधायक किरण देवी के यहां पर छापा मारा था. उनके आरा और पटना स्थित ठिकानों पर रेड मारी थी. किरण देवी के पति अरुण यादव बालू कारोबारी हैं और वह भी विधायक रह चुके हैं. पिछले साल भी मई में दंपति के ठिकानों पर लैंड फॉर जॉब केस में छापेमारी की गई थी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news