Wednesday, January 14, 2026

Mahua Moitra : टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा पर FEMA के तहत केस दर्ज, पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में इडी ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मंगलवार को महुआ मोइत्रा Mahua Moitra के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में केस दर्ज किया है. ये केस मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA)  का उल्लंघन किया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 28 मार्च को महुआ मोइत्रा को समन भी किया था लेकिन महुआ ने ये कहते हुए ईडी के सामने पेश होने से इंकार कर दिया कि वो फिलहाल लोकसभा चुनाव के प्रचार मे व्यस्त हैं.इसलिए उस तारीख को ईडी से सामने पेश नहीं हो सकती है. प्रवर्तन निदेशायल ने अब तक महुआ मोइत्रा को तीन बार समन भेज दिया है. दूसरी बार भेजे गये समन पर महुआ ने कहा था कि उन्हें ईडी के सामने पेश होने के लिए थोड़ा समय चाहिये.

Mahua Moitra के खिलाफ किसने कराई थी शिकायत

संसद में रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में बीजेपी के सांसद निशिकांत दूबे ने लोकपाल के समक्ष एक शिकायत दर्ज कराई थी. संसद की समिति ने मामले की जांच की और जांच के आधार पर टीएमसी सांसद की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस बीच निशिकांत दूबे की शिकायत पर लोकपाल ने जांच के निर्देश दिये,जिसके बाद सीबीआई ने  महुआ मोइत्रा के परिसर की तलाशी भी ली . सीबीआई महुआ मोइत्रा के मनी ट्रेल की जांच कर रही है.

ये भी पढ़े:-Sanjay Singh : आप सांसद को मिली बेल, वकील बोले कोर्ट…

महुआ पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर से लड़ रही है चुनाव

लोकसभा से निष्काषित महुआ मोइत्रा को टीएमसी ने एक बार फिर से कृष्णानगर से उम्मीदवार बनाकर उतारा है. प्रचार अभियान के दौरान महुआ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.महुआ ने कहा कि इस बार वो और बड़े अंतर से चुनाव जीत कर आयेगी और जब संसद में आयेगी तो बीजेपी के लिए भजन नहीं गायेगी. महुआ मोइत्रा ने कहा कि वो अपनी जीत से लोकसभा से निष्कासन का जवाब देगी.महुआ ने केंद्रीय एजेसियों पर उनकी प्रतिष्ठा को घूमिल करने का भी आरोप लगाया है. महुआ मोइत्रा इन दिनों धुंआधार चुनाव प्रचार में व्यस्त ही वहीं ईडी भी उसे अपने काम पर लगी हुई है.ईडी के द्व्रारा दर्ज केस से महुआ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Latest news

Related news