तूफान से प्रभावित न्यूजीलैंड में बुधवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र वेलिंगटन के पास बताया जा रहा है. भूकंप की शुरुआत एक बड़े झटके के साथ हुई जिसके बाद कम से कम 30 सेकेंड तक मध्यम झटके महसूस किए गए.
जियोनेट के मुताबिक भूकंप न्यूजीलैंड के समय अनुसार शाम 7 बजकर 38 मिनट पर पारापरामु से 50 किमी उत्तर पश्चिम में 48 किमी की गहराई में आया.
भूकंप के बाद न्यूजीलैंड की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने जानकारी दी है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है, इस जानकारी को वेलिंगटन रीजन इमरजेंसी मैनेजमेंट ऑफिस ने फेसबुक पर साझा किया है.
थोड़े समय बाद एक और भूकंप, यह एक तीव्रता 4.0, ताउमरुनुई से 45 किमी दक्षिण पश्चिम और 78 किमी की गहराई पर आया।
बुधवार का भूकंप सोमवार की रात चक्रवात गेब्रियल के के दौरान गिस्बोर्न में आए 4.4 तीव्रता के भूकंप के दो दिन बाद आया है.