DY Chandrachud : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI DY Chandrachud) डी वाई चंद्रचूड़ से सरकारी बंगला खाली कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में कहा गया है कि जिस बंगले में पूर्व सीजेआई रह रहे हैं, उन्हें तुरंत वापस लिया जाए.
DY Chandrachud से बंगला खाली कराना जरुरी- सुप्रीमकोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में ये पहला ही मौका होगा, जिसमें कोर्ट प्रशासन को पूर्व सीजेआई से सरकारी बंगला खाली करने के लिए पत्र लिखना पड़ा हो. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लिखी गई चिटठी में कहा गया है कि पूर्व सीजेआई से सरकारी बंगला खाली कराया जाये.

सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि सुप्रीमकोर्ट प्रशासन ने केंद्रीय आवास मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है जिसमें पूर्व सीजेआई डीवाय चंद्रचूड़ के सरकारी मकान बंगला नंबर 5, कृष्णा मेनन मार्ग को तुरंत खाली करा कर सुप्रीम कोर्ट के हाउस पूल में वापस दिये जाने का अनुरोध का गया है.
सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि उन्होने ये कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ नियम 3B के तहत निर्धारित समय से अधिक समय तक सरकारी बंगले मे रुके हुए हैं. इस संबंध में दो अनुरोध का समय पहले ही खत्म हो गया है, इसके बावजूद सरकारी आवास खाली नहीं किया गया है.
सीजेआई चंद्रचूड़ नवंबर 2024 में हुए थे रिटायर
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश के पद से रिटायर हुए थे.सरकारी बंगला खाली करने के लिए 31 मई 2025 तक का समय निर्धारित था, इसके बावजूद अभी तक बंगला खाली नहीं किया गया है. सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने इसे नियमों का उल्लंघन माना है.
केंद्रीय आवास मंत्रालय को लिखी गई चिट्ठी में सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने लिखा है कि अब इस बंगले को बिना देरी किये सरकारी कब्जे मे लिया जाना चाहिये,ताकि इसे फिर से सुप्रीम कोर्ट के कार्यात्मक उपयोग में लाया जा सके.