Wednesday, July 2, 2025

Dubai Bihar Diwas: इंडिया पॉजिटिव ने मनाया दुबई में बिहार दिवस,दिखी बिहारी संस्कृति की झलक

- Advertisement -

बिहार में हर साल 22 मार्च को बिहार स्थापना दिवस मनाया जाता है लेकिन इस साल बिहार की स्थापना के 121वें साल पर ये जश्न बिहार से बाहर दुबई में देखने को मिला. रविवार को दुबई में बिहार दिवस कान्क्लेव का आयोजन हुआ. इस कान्क्लेव का आयोजन इंडिया पॉजिटिव नाम की संस्था ने किया जो बेहद सफल रहा.dubai bihar diwasdubai bihar diwas

dubai bihar diwas sanjay jaiswal
dubai bihar diwas sanjay jaiswal

इस कॉन्क्लेव में  देश विदेश के कई नामी गिरामी लोग शामिल हुए.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद संजय जायसवाल रहे, साथ ही कार्यक्रम में लोकल अथॉरिटी और भारतीय उच्चायोग के कई अधिकारी भी शामिल हुए.

इंडिया पॉजिटिव के सचिव मनीष सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद बिहार से बाहर दुबई में रहने वाले लोगों को एक साथ जोड़ने और बिहार की प्रतिभाओं से दुनिया को अवगत कराना रहा. इस मौके पर सांसद संजय जायसवाल ने बिहारी प्रतिभाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि देश हो या विदेश, कहीं भी जायें,बिहारी लोग जरूर मिलेंगे.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में रहने वाले लोग हर क्षेत्र में आगे हैं लेकिन बिहार को अगर आगे बढ़ाना है तो यहां औद्योगीकरण हो बढ़ाना ही एक मात्र रास्ता है.

बिहार की प्रतिभाएं अपने टैलेंट का परचम देश औऱ विदेश में फहरा रही हैं.  इंडिया पॉजिटिव (india positive) के सचिव मनीष सिन्हा अलग अलग कार्यक्रमों के जरिये बिहार की प्रतिभाओं को दुनिया के मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. दुबई दिवस के माध्यम से भी इस संस्था  का लक्ष्य बिहार से बाहर दुबई में रहकर वहां के विकास में योगदान दे रहे लोगों को एक मंच पर लाना ही रहा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news