बिहार में हर साल 22 मार्च को बिहार स्थापना दिवस मनाया जाता है लेकिन इस साल बिहार की स्थापना के 121वें साल पर ये जश्न बिहार से बाहर दुबई में देखने को मिला. रविवार को दुबई में बिहार दिवस कान्क्लेव का आयोजन हुआ. इस कान्क्लेव का आयोजन इंडिया पॉजिटिव नाम की संस्था ने किया जो बेहद सफल रहा.dubai bihar diwas

इस कॉन्क्लेव में देश विदेश के कई नामी गिरामी लोग शामिल हुए.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद संजय जायसवाल रहे, साथ ही कार्यक्रम में लोकल अथॉरिटी और भारतीय उच्चायोग के कई अधिकारी भी शामिल हुए.
दुबई में मना बिहार दिवस, इंडिया पॉजेटिव (India positive) के मंच पर देश विदेश के नामी गिरामी लोग शामिल हुए #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/IwoM5XyGIa
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 20, 2023
इंडिया पॉजिटिव के सचिव मनीष सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद बिहार से बाहर दुबई में रहने वाले लोगों को एक साथ जोड़ने और बिहार की प्रतिभाओं से दुनिया को अवगत कराना रहा. इस मौके पर सांसद संजय जायसवाल ने बिहारी प्रतिभाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि देश हो या विदेश, कहीं भी जायें,बिहारी लोग जरूर मिलेंगे.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में रहने वाले लोग हर क्षेत्र में आगे हैं लेकिन बिहार को अगर आगे बढ़ाना है तो यहां औद्योगीकरण हो बढ़ाना ही एक मात्र रास्ता है.
बिहार प्रदेश की 121वीं वर्षगांठ दुबई के भारतीय दूतावास में मनाई गई. इंडिया पॉजिटिव संस्था ने दुबई में बिहार दिवस कॉन्क्लेव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि BJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल थे. @BJP4India @PMOIndia @narendramodi @JPNadda @AmitShah pic.twitter.com/j62dQfLl5w
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 20, 2023
बिहार की प्रतिभाएं अपने टैलेंट का परचम देश औऱ विदेश में फहरा रही हैं. इंडिया पॉजिटिव (india positive) के सचिव मनीष सिन्हा अलग अलग कार्यक्रमों के जरिये बिहार की प्रतिभाओं को दुनिया के मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. दुबई दिवस के माध्यम से भी इस संस्था का लक्ष्य बिहार से बाहर दुबई में रहकर वहां के विकास में योगदान दे रहे लोगों को एक मंच पर लाना ही रहा.