Friday, October 10, 2025

यूक्रेन के साथ युद्ध तुरंत बंद करो नहीं तो…अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रुसी राष्ट्रपति पुतिन को चेतावनी

- Advertisement -

Donald Trump : अमेरिका में राष्ट्रपति का पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वादे के मुताबिक 24 घंटे के अंदर युक्रेन- रुस के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए रुसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन को संदेश दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतीन को सीधे-साधे चेतावनी देते हुए कहा कि यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को खत्म कीजिये नहीं तो टैरिफ में बढ़ोत्तरी के लिए तैयार रहिए.

Donald Trump की रुसी राष्ट्रपति को चेतावनी  

डोनल्ड ट्रंप ने रुसी राष्ट्रपति पुतीन से कहा है कि आप या तो यूक्रेन के चल रहे युद्ध को खत्म कीजिये, या फिर टैक्स,  टैरिफ और दूसरे प्रतिबंध के लिए तैयार रहिए. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट जारी किया है जिसमें रूस को चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि उनके पास युद्ध को रोकने के लिए दूसरा कोई विकल्प मौजूद नहीं है.

अमेरिकी राष्ट्रपति  ने अपने मैसेज में ये भी कहा है कि वो रुस को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचाना चाहते हैं. पुतीन मेरे अच्छे दोस्त हैं,उन्हें कई अच्छे काम भी किये हैं. मैं बस उनसे इतना ही कहना चाहता हूं कि युद्ध के कारण रूस की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इसलिए मैं केवल उनसे इतना कहना चाहता हूं कि युद्ध को रोकें, नहीं तो अनर्थ हो जाएगा. दोनों देशों के युद्ध के कारण हालात और खराब हो रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी के लहजे मे कहा कि पुतीन को युद्ध रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे, नहीं तो इसका भयानक असर होगा. ट्रंप ने कहा कि वो इस मसले पर यूक्रेन के साथ भी बातचीत कर रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह के समय ही कर दिया था रुख साफ

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण के दौरान ही कहा था कि वो विश्व में शांति चाहते हैं. रूस के राष्ट्रपति ने अपने देश को बर्बादी के कागार पर ला दिया है लेकिन अब समय आ गया है कि रूस और यूक्रेन आपस में बात करके जल्द कोई अच्छा निर्णय लें.

ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुतिन को समझौता करना चाहिए. वो यूक्रेन के साथ समझौता न करके रूस को बर्बाद कर रहे हैं. रूस बड़ी मुश्किल में पड़ने वाला है. ट्रंप ने पत्रकारों के ये भी बताया कि पहले से ही पुतिन के साथ बैठक की योजना बन चुकी है, जल्द ही समाधान तक पहुचने की उम्मीद है. ट्रंप ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई अपनी पिछली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि मेरा उनके साथ बहुत अच्छा संबंध था, मुझे उम्मीद है कि वो समझौता करेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news