Saturday, August 30, 2025

Donald Trump ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान ‘पांच जेट’ गिराने का दावा फिर दोहराया, कांग्रेस बोली-प्रधानमंत्री क्यूं चुप हैं

- Advertisement -

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने का श्रेय लिया है. जिसके बाद कांग्रेस ने बुधवार को नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अपने दावों को 25 साल पूरे कर चुके हैं – पिछले 73 दिनों में 25 बार दोहरा चुके हैं – लेकिन प्रधानमंत्री “पूरी तरह से चुप हैं और उन्हें केवल विदेश यात्रा करने और देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को अस्थिर करने का समय मिल रहा है.”

भारत के प्रधानमंत्री पूरी तरह चुप हैं- जयराम रमेश

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए कोई निश्चित तारीख न बताने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी ने एक्स पर लिखा, “मोदी सरकार संसद में पहलगाम-सिंदूर पर बहस के लिए कोई निश्चित तारीख देने से इनकार कर रही है और प्रधानमंत्री द्वारा इस बहस में जवाब देने से भी इनकार कर रही है, राष्ट्रपति ट्रंप अपने दावों की रजत जयंती यानी 25 साल पूरे कर रहे हैं. उन्होंने पिछले 73 दिनों में 25 बार ढिंढोरा पीटा है, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री पूरी तरह चुप हैं – उन्हें केवल विदेश यात्रा करने और देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को अस्थिर करने का समय मिल रहा है.”

25वीं बार Donald Trump ने लिया युद्ध रुकवाने का श्रेय

मंगलवार को, ट्रंप ने व्यापार समझौतों के नाम पर “भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकने” के अपने दावों को दोहराया.
ट्रंप ने कहा, “हमने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोक दिए हैं. वे शायद परमाणु युद्ध में उलझने वाले थे. पिछले हमले में उन्होंने पाँच विमान मार गिराए थे. यह आगे-पीछे, आगे-पीछे होता रहा. मैंने उन्हें फ़ोन किया और कहा कि अगर आप ऐसा करते हैं तो अब और व्यापार नहीं. वे दोनों शक्तिशाली परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. कौन जानता है कि इसका क्या नतीजा निकलता, और मैंने इसे रोक दिया.”

संसद में ट्रंप के दावों ओर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहता है विपक्ष

विपक्षी नेता माँग कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री पहलगाम आतंकी हमले और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों सदनों और राष्ट्र को संबोधित करें.
ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने ईरान की पूरी परमाणु क्षमता नष्ट कर दी और कोसोवो तथा सर्बिया के बीच संघर्ष को भी रोक दिया.

ट्रंप ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 5 जेट गिरने का भी दावा कर रहे हैं

ट्रंप, जिन्होंने बार-बार कहा है कि उन्होंने व्यापार के ज़रिए भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका, ने पिछले शुक्रवार को पहली बार कहा कि लड़ाई के दौरान पाँच जेट मार गिराए गए.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सीनेटरों के लिए आयोजित एक रात्रिभोज के दौरान कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच वास्तव में ऐसा हो रहा था, विमानों को हवा में ही मार गिराया जा रहा था, पाँच, पाँच, चार या पाँच. लेकिन मुझे लगता है कि वास्तव में पाँच जेट मार गिराए गए थे, स्थिति बदतर होती जा रही थी, है ना? ऐसा लग रहा था कि यह और भी बदतर हो जाएगा, ये दो गंभीर परमाणु संपन्न देश हैं और वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे.”
10 मई को, जब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में हुई लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं, तब से उन्होंने कई मौकों पर यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की है.
हालांकि, भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ शत्रुता समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGsMO) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी.

ये भी पढ़ें-दिल्ली एयरपोर्ट पर AIR INDIA के विमान में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news