Donaland Trump : दुनिया में शांति का नोबेल पुरस्कार लेने के लिए बेताब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुहिम जारी है. रुस और यूक्रेन की लड़ाई 24 घंटे में रुकवाने का दावा करके झूठा साबित होने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाने का दावा किया है.अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने कबिनेट की बैठक के दौरान कुछ नई बातों के साथ दावा किया कि उन्होंने दोनो देशों के बीच होने वाले युद्ध को विकराल रुप लेने से पहले ही रुकवा दिया.
I told Modi to end this war. I said, “If you don’t, we are going to put tariffs on you so high that your head will spin. Call me tomorrow.” He stopped the war within five hours.
– Trump
Did modi stop the war on the orders of Trump?pic.twitter.com/YOgLrrHpoe
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@DrNimoYadav) August 27, 2025
इस बार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने फोन करके भारत-पाकिस्तान के बीच 4 दिन तक चले युद्ध को रुकवाया था. ट्रंप ने अपने सिनेटरों के बीच कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को धमकी दी थी कि अगर उन्होने 24 घटे में लड़ाई नहीं रोकी तो अमेरिका उनके साथ व्यापार समझौता नहीं करेगा और ऊंचे टैरिफ लगाएगा.
भारत के प्रधानमंत्री मोदी के लिए भी ट्रंप ने कहा कि “मैंने पीएम मोदी से कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ जंग नहीं रुकी तो कोई व्यापार समझौता नहीं होगा. फिर मैंने पाकिस्तान से कहा कि अगर लड़ाई बंद नहीं हुई तो इतने ऊंचे टैरिफ लगाऊंगा कि उनका सिर घूम जाएगा. इसके बाद पांच घंटे में ही सब खत्म हो गया.”
Donaland Trump अब तक 40 बार बोल चुके हैं झूठ
डोनाल्ड ट्रंप बार बार ये दावा करते हैं लेकिन हर बार उनका दावा तथ्यों के आधार पर झूठा साबित होता है. 2025 मई के बाद से डोनाल्ड ट्रंप लगभग 40 बार इस बात का दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया. हर बार की तरह इस बार भी ट्रंप के दावे पर विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि ट्रंप कह रहे हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी जबकि पहले ही ये साफ हो चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दोनों नेताओं के बीच कोई बात नहीं हुई थी. इससे ये माना जा जा सकता है है कि एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डींगे हांक रहे हैं.
भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर संसद में ये बता चुके हैं कि 22 अप्रैल से 16 जून के बीच पीएम मोदी और ट्रंप के बीच टेलिफोन पर कोई बातचीत नहीं हुई थी.
ट्रंप ने फिर बोला झूठ !
डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद एक बार फिर से भारत सरकार ने बुधवार 27 अगस्त को साफ किया है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कोई बात नहीं हुई है. संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और अमेरिका के बीच किसी भी स्तर पर ना तो अमेरिका के साथ बातचीत में व्यापार को युद्ध से जोड़ा गया, और न ही पीएम मोदी और ट्रंप के बीच उस समय कोई वार्ता हुई. संसद में पीएम मोदी ने भी साफ किया था कि ऑपरेशन सिंदूर को रोकने के लिए विश्व नेता के किसी नेता ने उनसे नहीं कहा.
पीएम मोदी ने कहा था कि जब वो सैन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग में थे तब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई थी. पीएम ने सदन को बताया कि वो लगभग एक घंटे तक कोशिश करते रहे, लेकिन मीटिंग में होने के कारण उनका फोन नहीं उठा सका था. पीएम ने कहा कि जब बाद में मैंने उन्हें वापस फोन किया तब उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान भारत पर बड़े हमले की योजना बना रहा है. जेंडी वेंस को फिर मैने यही कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ हमले को अंजाम देने का इरादा रखता है, तो उसे बहुत भारी कीमत चुकानी होगी.