पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): बिहार में शिक्षा विभाग इन दिनों काफी चर्चा में है. इसकी मुख्य वजह शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक हैं. के के पाठक को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है. के.के.पाठक 16 जनवरी तक छुट्टी पर थे लेकिन अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि छुट्टी की अवधि बढ़ाकर उन्होंने 30 जनवरी तक कर ली है. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
पाठक के शिक्षा विभाग से इस्तीफा देने की है चर्चा
वहीं के.के. पाठक के इस्तीफे की भी कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि के.के. पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और दो-तीन दिनों में नए ACS की नियुक्ति कर दी जाएगी. हालांकि इस संदर्भ में कोई अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक इन दिनों छुट्टी पर हैं. के.के. पाठक 8 जनवरी से छुट्टी पर चल रहे हैं, पहले उन्होंने 14 जनवरी तक के लिए छुट्टी ली, फिर 16 जनवरी तक छुट्टी बढ़ाई थी.
नीतीश कुमार के करीबी पाठक अपने कड़े तेवर के लिए जाने जाते हैं
1990 बैच के आईएएस केके पाठक अपने कड़े तेवर के लिए जाने जाते हैं. जून 2023 में केके पाठक ने बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का चार्ज लिया था.
इसके बाद लगातार एक के बाद एक फैसलों की वजह से वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके नेतृत्व में राज्य में सरकारी स्कूलों में दो लाख से अधिक शिक्षकों के पद को भरा गया.
KK Pathak को पद से हटाने की मांग, अर्जी लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे 15 MLC
यही कारण है कि अब सोशल मीडिया पर इस तरह की चिट्ठी वायरल होने पर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. हलांकि के के पाठक अभी आधिकारिक रुप से अवकाश पर हैं. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से 16 जनवरी तक के लिए अवकाश लिया था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि उन्होंने 30 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा ली है. दरअसल के के पाठक के इस्तीफे की खबरें इस वजह से भी वायरल हो रही है क्योंकि पाठक के छुट्टी पर जाते ही सरकार ने इस विभाग का संपूर्ण प्रभार तत्काल के लिए शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव को दिया गया है. हलांकि ये एक विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा हो सकती है लेकिन संपूर्ण प्रभार दे दिये जाने के बाद से के के पाठक के इस्तीफे की खबरें वायरल हैं. मीडिया में चल रही खबरों पर सरकार की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है.