Thursday, January 29, 2026

Kamal Nath: बीजेपी में जाने की चर्चाओं के बीच बोले कमल नाथ “मेरी तो कहीं बात नहीं हुई”, दिग्विजय बोले-”उनपर भी ED, IT, CBI का दबाव”

छिंदवाड़ा के अपने कार्यक्रम को छोड़कर शनिवार दिल्ली आ गए कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बीजेपी में जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. रविवार को कमल नाथ ने ये कहकर सबको और चौका दिया कि, “…मेरी तो कहीं बात नहीं हुई…”. दरअसल दिल्ली आने के बाद से कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने को लेकर न हां बोल रहे हैं न ना. कमलनाथ ने कल कहा था कि अगर कोई ऐसी बात होगी तो आपको जरूर बताऊंगा. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक और बड़े नेता दिग्विजय सिंह कहा की कमलनाथ पर भी बाकी विपक्षी नेताओं की तरह ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दबाव है. लेकिन मुझे नहीं लगता वो दबाव में आने वाले नेता हैं

“…मेरी तो कहीं बात नहीं हुई…”-कमलनाथ

रविवार को अपने घर से गाड़ी में निकले कमलनाथ को मीडिया ने घेर लिया. कमलनाथ से जब पूछा गया कि क्या वो बीजेपी में शामिल होने जा रहे है तो उन्होंने कहा- “…मेरी तो कहीं बात नहीं हुई… मैं फिलहाल तेरहवीं में जा रहा हूं. आप लोग चाहे तो चल सकते हैं. ”

कमलनाथ पर भी ED, IT, CBI का दबाव-दिग्विजय सिंह

वहीं भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कमलनाथ पर ED, IT, CBI का दबाव है. उन्होंने कहा, “ED, IT, CBI का दबाव जो सब पर है, वह उनपर भी है लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है… वे और कैसे इसका खंडन करेंगे न उन्होंने इस्तीफा दिया है और न ही वे भाजपा में शामिल हुए हैं.”

दिग्विजय ने फिर कहा- हम सब उन्हें इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा मानते थे

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने फिर दोहराया कि, “मेरी कमलनाथ से लगातार चर्चा हो रही है, कांग्रेस नेतृत्व की लगातार उनसे चर्चा हो रही है. उनके जैसा व्यक्ति जिन्होंने कांग्रेस से शुरुआत की, जिन्हें हम उन्हें सब इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा मानते थे, उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है, वे कांग्रेस के स्तंभ रहे हैं. उन्हें कौनसा पद नहीं मिला? केंद्र में मंत्रिमंडल, AICC में महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उन्हें सभी पद मिले हैं। मुझे नहीं लगता कि वे पार्टी छोड़ेंगे…”

आपको बता दें कमलनाथ के छिंदवाड़ा का अपना दौरा रद्द कर दिल्ली आ जाने और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के अपने सोशल मीडिया बायो से कांग्रेस का नाम और सिंबल हटा देने के बाद ये चर्चा चल निकली है कि कमलनाथ बीजेपी में जाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-Congress: कमलनाथ के बाद मनीष तिवारी की बीजेपी में जाने की चर्चा, मनीष के दफ्तर ने कहा-“खबर हास्यासपद”

Latest news

Related news