Friday, December 13, 2024

Vidhan Sabha के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने Water Cannon का किया प्रयोग

पटना :   बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अचानक विधानसभा  Vidhan Sabha के बाहर‌ आंगनबाड़ी सेविका पहुंच कर‌ प्रदर्शन करने लगी. इसकी सूचना पुलिस को नहीं थी कि विधानसभा Vidhan Sabha के बाहर आंगनबाड़ी सेविका प्रदर्शन कर सकती हैं. प्रदर्शन शुरू होते ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को‌ तितर-बितर करने के लिए वाटर केनन‌ का प्रयोग किया.

Vidhan Sabha के बाहर आंगनबाड़ी सेविका

बता दें कि आंगनबाड़ी सेविका मौजूदा बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रही हैं. आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चुनाव आते ही ये बार बार कहने लगते हैं कि  उनकी सरकार आने पर बिहार की सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का मानदेय दुगुना किया जाएगा लेकिन सरकार बन जाने के बाद आज तक इस पर अमल नहीं किया गया है.

आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि वो अपनी लंबित मांगों के समर्थन में सरकार से इस बार आरपार की लड़ाई लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी हैं. इसके लिए जहां कहीं भी और जब भी जरूरत होगी धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अब हमलोग किसी के झूठे वादे और बहकावे में नहीं आने वाले हैं. जबतक हमलोग की बात नहीं मानी जाएगी हमलोग इस तरह का प्रदर्शन करते रहेंगे.

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news