Friday, January 16, 2026

Delhi Traffic Advisory :दिल्ली में यमुना का स्तर बढ़ने से यातायात प्रभावित. ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी

दिल्ली  :  राजधानी दिल्ली में यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ने के कारण निचले इलाकों के अलावा अब दूसरे इलाकों में भी पानी भरने लगा है.आज सुबह यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से 3 मीटर से भी ज्यादा उपर (208.46) पर पहुंच गया.लगातार निचले इलाको से लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा  रहा है.

ट्रैफिक विभाग की एडवायजरी

इस बीच दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने यातायात को लेकर एडवायजरी जारी की है. यमुना के पास पड़ने वाली सड़कों पर पानी भर गया है. प्रगति मैदान टनल बंद है, जिसके कारण नोयडा गाजियाबाद की ओर से दिल्ली आने वाले लोगों की परेशानी काफी बढी हुई है. लोग लंबे लंबे जाम में फंस रहे हैं. इसे देखते हुए हुए दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने सलाह दी है कि लोग कुछ रास्तों पर जाने से बचें.

महात्मा गांधी मार्ग पर आइपी फ्लाईओवर से चांदगी राम अखाड़ा की ओर जाने से बचें

महात्मा गांधी मार्ग पर काली घाट मंदिर से दिल्ली सचिवायल की ओर जाने से बचें

आउटर रिंग रोड पर वजीरावाद पुलसे चांदगी राम अखड़ा की ओर जाने से बचें

 बाढ की स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों को डायवर्ट किया है

  1. आउटर रिंग रोड पर – (रोहणी से ISBT ) इस सड़क पर यातायात केवल GTK की ओर जाने  खुला है.
  2. GTK ROAD से ISBT – इस सड़क पर यातायात बंद है, इसे दूसरी तरफ डायवर्ट किया गया है.
  3. GTK ROAD से आजादपुर अंदर मुबारकां चौक – ट्रैफिक को रोहिणी की तरफ मोड़ा गया .
  4. सिंघु बार्डर- यहां ट्रैफिक को कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रे-वे की ओर मोडा गया.
  5. मुबारकां चौक पर ट्रैफिक को पीड़ागढ़ी चौक और नरेला की तरफ डायवर्ट किया गया.
  6. भलस्वा में ट्रैफिक को पीड़ागढ़ी और नरेला की साइड डायवर्ट किया गया.
  7. हरियाणा और पंजाब से आने वाली पैसेंजर बसें सिंघु बोर्डर पर ही रोक दी जायेगी.

दिल्ली ट्रैफिक विभाग ने लोगों से इन रास्तों से बचने की सलाह दी है .

Latest news

Related news