Delhi Storm : बुधवार की शाम आई तेज आंधी ने दिल्ली एनसीआर में कहर मचा दिया. लगभग आधे घंटे की आंधी और तेज बारिश ने मेट्रो सेवा से लेकर विमान सेवा तक को हिला कर रख दिया. दिल्ली और इससे सटे नोयडा,गाजियाबाद में कई जगहों पर पेड़ गिर गये,कहीं होर्डिंग्स गिर गये. दिल्ली में तो कई जगहों पर दीवरें गिर गई.मौसम का कहर जमीन पर तो दिखा ही आसमान पर भी नजर आया. हवा की गति इतनी तेज थी कि इंडियो की एक फ्लाइट टर्बुलेंस का शिकार हो गई और आनन फानन में इसकी लैंडिग दिल्ली की जगह श्रीनगर में करानी पड़ी.
सोशल मीडिया पर आई ये तस्वीरें बयान करती हैं हाल ..
🚨 Delhi–Srinagar IndiGo flight hit by severe turbulence.
Flight was caught in a terrifying hailstorm just before landing in Srinagar, forcing an emergency landing around 6:30pm
All passengers onboard are safe.
Salute 🫡 to the Captain.@IndiGo6E #6E2142 #indigo6e pic.twitter.com/PTV8eWHPYy
— Jiten Ahuja 🕊️ Proud 🇮🇳 🚩 (@AhujaJiten) May 21, 2025
Delhi Storm : तेज आंधी ने मेट्रो सेवा को भी किया प्रभावित
दरअसल तेज हवा के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवा भी काफी देर के लिए प्रभावित रही. इसके बारे में खुद डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए बताया कि तूफानी हवा के कारण OHE ( Overhead Equipment) पर असर पड़ा . कई जगहों पर ट्रैक पर समान गिर गया और ट्रैक बाधित हो गया. रेज यलो और पिंक लाइन पर इसका असर पड़ा. अब इन चीजों को ट्रैक से हटाकर सफाई की जा रहा है.
आंधी में इंडिगो फ्लाइट की नोज टूटी
आंधी का असर सड़क पर मेट्रो ट्रेनों के अलावा हवाई उड़ाने पर भी पड़ा. इंडिगो की दिल्ली श्रीनगर फ्लाइट की लैंडिग होनी थी लेकिन तेज हवा और ओलो के कारण फ्लाइट के आगे के हिस्से में छेद हो गया.जिसके कारण विमान की श्रीनगर में ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि विमान में कितना पड़ा छेद हो गया और इमरजेंसी लैंडिंग को दौरान यात्रियों मे कैसी चीख पुकार मची थी.
इस घटना के बारे में इंडियो ने एक बयान भी जारी किया है जिसमे लिखा है कि “दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. फ्लाइट और केबिन क्रू ने स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की और उनकी भलाई और आराम को प्राथमिकता दी. आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव के बाद विमान को रवाना किया जाएगा.”
सड़को पर गिरे पेड़, लगा घंटो लंबा जाम
तेज हवा के कारण दिल्ली में एनसीआर की कई सड़कों पर सड़क किनारे लगे पेड़ उखड़कर गिर गये , जिसके कारण लोगो को घंटो जाम का सामना करना पड़ा. शाम का समय होन के कारण ज्यादातर लोग अपने अपने कार्यालयों से वापसी कर रहे ते. सड़क पर भीड़ थी . बारिश ओर तेज हवा के कारण लोगों का का हाल बेहल हो गया.

