राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को गंभीर श्रेणी में रही. लोधी रोड इलाके में एक्यूआई 438 दर्ज किया गया, जबकि जहांगीरपुरी में 491, आरके पुरम इलाके में 486 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 473 दर्ज किया गया. निर्माण और विध्वंस (सीएंडडी), पत्थर तोड़ने और खनन से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली में पांचवीं कक्षा तक की सभी प्राथमिक कक्षाएं भी निलंबित कर दी गई हैं.
शुक्रवार की सुबह, दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता “गंभीर प्लस” तक गिर गई, एक्यूआई रीडिंग गुरुवार सुबह 10 बजे 351 से बढ़कर शुक्रवार सुबह 9 बजे 471 हो गया. बदलते मौसम और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी के कारण प्रदूषण के स्तर में अचानक काफी बढ़ोतरी हुई है.
#WATCH दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से शहर धुंध की मोटी चादर में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है।
सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज ‘गंभीर’ श्रेणी में है।
(वीडियो ANI के ड्रोन कैमरे की है) pic.twitter.com/jnarJHzmnB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ले रहे है समीक्षा बैठक
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल होने के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और GRAP-3 उपायों के सख्त कार्यान्वयन के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और GRAP-3 उपायों के सख्त कार्यान्वयन के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/hRg8X6qQVQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
गुरुवार को दिल्ली में GRAP 3 लागू किया गया था
आपको बता दें, दिल्ली सरकार ने गुरुवार को सभी सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है.
बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को लागू किया.
कब लागू किया जाता है GRAP- III
GRAP का चरण III तब लागू किया जाता है जब AQI 401-450 की सीमा में गंभीर हो जाता है. प्रदूषण से निपटने के लिए अपनी प्रतिक्रिया के तहत, राज्य सरकार कुछ क्षेत्रों में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल चार पहिया वाहनों पर सख्त प्रतिबंध लगा सकती है और कक्षा 5 तक प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं निलंबित कर सकती है.
प्रदूषण पर राजनीति भी चालू
वहीं दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हो रही हवा को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है. दिल्ली वायु प्रदूषण पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जितने हालात खराब हैं उतने तो दिल्ली में भी नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और बीजेपी की सरकार है, हरियाणा में भाजपा की मनोहर लाल खट्टर जी की सरकार है. दिल्ली में पिछले कई सालों से डीजल जनरेटर बैन हैं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में अभी भी डीजल जनरेटर चल रहे हैं… दिल्ली में सीएनजी बसें हैं और अब ई-बस आ गई है. क्या उत्तर प्रदेश और हरियाणा ई बस आ गई? राज्य और केंद्र सरकार मिल कर काम करेंगे तभी प्रदूषण कम हो सकता है.”
#WATCH दिल्ली वायु प्रदूषण पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जितने हालात खराब हैं उतने तो दिल्ली में भी नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और भाजपा की सरकार है, हरियाणा में भाजपा की मनोहर लाल खट्टर जी की सरकार है। दिल्ली में… pic.twitter.com/YoH2PTkMCU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2023
दिल्ली “गैस चैंबर” बन गई है- शहजाद पूनावाला
वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता संकट के लिए दिल्ली सरकार की आलोचना की और कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शासन में महानगर एक “गैस चैंबर” बन गया है.
बीजेपी नेता ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल सरकार की विफलता के कारण दिल्ली में लोगों का स्वास्थ्य खतरे में है.
ये भी पढ़ें- Elvish Yadav: Bigg Boss OTT 2 विजेता के खिलाफ FIR दर्ज, सांप के जहर के साथ रेव पार्टी आयोजित करने का आरोप