Delhi Pollution Control Measures : दिल्ली-एनसीआर में जहरीला प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने बुधवार को कुछ बड़े ऐलान किये हैं.
Delhi Pollution control measures: 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य
18 नवंबर यानी गुरुवार से दिल्ली के सभी निजी और सरकारी संस्थानों में कार्यस्थल पर कर्मचारियों की उपस्थिति को 50 प्रतिशत कम करने के निर्देश दिये गये है. दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है कि ये संस्थान अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के जरिये काम लें. नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर संस्थानों पर भारी जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है. सरकार ने ये कदम सड़क से वाहनों को कम करने के लिए उठाया है.
रजिस्टर्ड मजदूरों को मिलेगी 10 हजार की सहायता राशि
दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि GRAP -3 के कारण जो कंस्ट्रक्शन का काम प्रभावित हुआ है, उसमें काम करने वाले रजिस्टर्ड मजदूरों को सरकार दस हजार रुपये की सहायता राशि देगी. ये राशि उन मजदूरों को दिया जायेगा, जिनकी मजदूरी काम बंद होने के कारण बंद हो गई है. दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि सभी रजिस्टर्ड मजदूरों के खाते में ये राशि सीधे ट्रांसफर की जायेगी. ये राशि मजदूरों के मुअवजा के तौर पर दिया जायेगा.
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि 18 दिसंबर से दिल्ली के सभी निजी और सरकारी संस्थानों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना अनिवार्य होगा.
इसके साथ ही श्रम विभाग ने ये फैसला लिया है कि GRAP-3 के दौरान पिछले 16 दिनों से जो निर्माण कार्य बंद प़ड़े हैं, उनमें काम करने वाले प्रभावित रजिस्टर्ड मजदूरों को दिल्ली मुआवजा राशि के तौर पर 10 हजार रुपये ट्रांसफर करेगी. सरकार ने ऐलान किया है कि GRAP-4 लगने के बाद भी प्रभावित मजदूरों को सरकार सीधे उनके खातों में 10,000 रुपये की मुआवजा राशि देगी.
दिल्ली में लगातार AQI 400 के पार
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों जैसे NCR में हवा का स्तर लगातार बदल से बदतर है. मॉनेटरिंग इंडेक्स में तो ये खराब से खतरनाक स्तर दिखा ही रहा है लेकिन वास्तविक स्थिति इससे भी ज्यादा खराब है.हलांकि मौसम विभाग का कहना है कि पिछले तीन दिनों से आसमान में थोड़ा बादल छाये रहने के कारण प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली के सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर सुबह 7 बजे हवा का स्तर (AQI) गंभीर की श्रेणी से नीचे था वहीं कुछ इलाकों में AQI खराब ज़ोन में रिकॉर्ड किया गया.
स्मॉग के कारण फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर
पिछले 3 दिनों से राजधानी के आसमान में छाए स्मॉग का असर हवाई जहाजों की उड़ानों और ट्रांसपोर्ट सेवाओं पर भी पड़ा. घना स्म़ॉग कई स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं की वजह भी बना. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में दिन भर मध्यम श्रेणी के कोहरे का अनुमान है, जिसके कारण अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

