Delhi Pollution : दिल्ली में दिवाली के पास आने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में खतरनाक तरीके से बढ़ोतरी होना शुरु हो गया है. हालांकि शनिवार सुबह से हल्की हवा चलने के कारण मौसम साफ रहा और वायू की गुणवत्ता भी ठीक- ठाक रही, लेकिन AQI खराब श्रेणी में ही दर्ज हुआ.
Delhi Pollution : सुबह कम रहा प्रदूषण का स्तर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जारी आंकड़े के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सुबह 9 बजे AQI 227 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले शुक्रवार को दर्ज हुए AQI से थोड़ा कम रहा. शुक्रवार को AQI 281 दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक ये राहत लंबे समय तक रहने वाली नहीं है . खराब मौसमी परिस्थितियों के कारण 2 से 3 दिनों में वायू में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ सकता है.
30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक छाया रहेगा धूल का गुबार
मौसम विभाग( IMD) ने 30 अक्टूबर से तीन दिन यानी पहली नवंबर तक सुबह के समय धुंध छाए रहने की चेतावनी दी है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 31 अक्टूबर तक AQI 400 तक पहुंच सकता है.अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा , वहीं न्यूनतम तापमान के 19-20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 26 से 29 अक्टूबर के बीच आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है.यानी दिवाली के आसपास दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावना नहीं है.
IMD से जारी एअर क्वालिटी इंडेक्स की पूर्व चेतावनी प्रणाली की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिन में हवा की गति बढ़ी है. इसकी वजह से प्रदूषक थोड़ा कम हुआ है,लेकिन ये राहत ज्यदा दिनों तक रहने वाली नहीं है क्योंकि अगले एक से दो दिन में हवा की रफ्तार कम होने का अनुमान है . ऐसे में प्रदूषक कणों का स्तर बढ़ेगा. यही नहीं हलांकि दिल्ली में तो दिवाली पर पटाखों के बिक्री और वितरण पर तो रोक है, लेकिन आशंका है कि लोग पटाखे जलायेंगे, जिसके कारण हवा की गुणवत्ता एक बार फिर बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है.