समाचार एजेंसी एएनआई ने एक बड़ी सनसनी खेज़ खबर दी है. एएनआई ने दावा किया है कि बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को दिल्ली पुलिस 15 दिन के अंदर क्लीन चिट देने जा रही है.
समाचार एजेंसी ने अपने ट्वीट में क्या लिखा
एएनआई ने अपने ट्विटर अकउंट पर ट्वीट किया है. “अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं. 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे. यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है. पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है: ANI को दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्स ने बताया.”
अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है: ANI को दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्स ने बताया
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
पहलवानों के समर्थ में उतरी खाप और संयुक्त किसान मोर्चा
वहीं रविवार को जबरन धरना खत्म कराने और गिरफ्तारी से नाराज़ पहलवानों ने मंगलवार को अपने मेडल गंगा में बहाने का एलान किया था. जिसे उन्होंने खाप पंचायतों और संयुक्त किसान मोर्चा के समझाने के बाद टालने का फैसला किया था. खाप पंचायतों ने किसानों से वादा किया है कि वो उनका सर झुकने नहीं देंगे. जिसके बाद पहलवानों के आंदोलन के तेज होने और व्यापक होने की संभावना जताई जा रही थी.
1 जून को देश भर में प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा
पहलवानों के साथ बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ा एलान किया है. एक जून को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा संयुक्त किसान मोर्चा. ब्रजभूषण के खिलाफ सभी जिला और तहसील केंद्रों पर पुतला दहन किया जाएगा.
हरियाणा में 2 जून को होगी खापों की महापंचायत
हरियाणा में एक बार फिर से पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर खापों ने बैठक बुलाने का फैसला किया है. 2 जून को कुरुक्षेत्र में प्रदेश भर की खापें जुटेंगी. यह महापंचायत कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में होगी.
ये भी पढ़ें- Meenakshi Lekhi: पहलवानों के सवाल पर भागना मोदी सरकार की मंत्री को पड़ा…