दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने सरकारी कागजों में 24 साल पहले खुद को मृत घोषित करवा दिया था. 24 साल से पुलिस ने उसको मृत समझ कर उसकी तलाश बंद कर दी थी. हालांकि पिछले दिनों बवाना पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साल 1991 में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. इसी मामले में साल 1998 में उसने फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनवाकर खुद को कोर्ट की नजर में मृत घोषित करवा लिया और कहीं भागकर छिप गया. कोर्ट ने भी उसे मृत मान लिया और उसकी फाइल पेंडिंग ही रह गई. उसके 24 साल बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी आउटर नॉर्थ देवेश कुमार महला ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करके पता किया जा रहा है कि डॉक्यूमेंट्स बनाने में उसकी किसने मदद की थी.