Thursday, August 7, 2025

Pragati Maidan loot case: शराब पार्टी में चली गोली ने खोला राज़, प्रगति मैदान लूट मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

प्रगति मैदान सुरंग में दिनदहाड़े लूट मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरप्तार किया है. पुलिस ने पांचों को बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है.

शराब पार्टी के चलते खुला राज

पुलिस के मुताबिक प्रगति मैदान सुरंग लूट का आरोपी बुराड़ी इलाके के एक किराय के मकान में रहता है. वारदात से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को उसने अपने साथियों के साथ अपने मकान पर शराब पार्टी की थी. इस पार्टी में गलती से गोली चलने के कारण एक आरोपी घायल हो गया था. जिसे ये पास के एक अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे थे. अस्पताल जाने के लिए इन्होंने जिस अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया उसका अलगे दिन लूट की वारदात में भी इस्तेमाल किया.

बुराड़ी थाने के सिपाही ने पहचान ली बाइक

शुक्रवार को जब लुटेरे अपने घायल साथी को अस्पताल में भर्ती कराने ले गए तब वहाँ मौजूद बुराड़ी थाने के एक सिपाही ने बाद में उस अपाचे बाइक को पहचाना. बाइक की पहचान के बाद पुलिस ने घायल आरोपी के ज़रिए बाकी 4 लोगों की गिरफ्तारी की.

कब और कैसे हुई थी लूट की वारदात

घटना शनिवार (23 जून) दोपहर की है. पटेल साजन कुमार, जो चांदनी चौक में एक फर्म में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते हैं, अपने दोस्त जिगर पटेल के साथ था. दोनों ने लाल किला से एक कैब किराए पर ली और गुड़गांव जा रहे थे. जब वे इंडिया गेट के पास प्रगति मैदान सुरंग में दाखिल हुए, तो दो बाइक पर चार लोगों का एक समूह आया और उन लोगों को रोक लिया. उन्होंने बंदूक की नोक पर बैग लूट लिया.

इंडिया गेट से कुछ दूरी पर हुई थी घटना

आपको ये बता दे, जिस जगह ये घटना हुई थी, उससे थोड़ी दूर एक तरफ सुप्रीम कोर्ट है और दूसरी तरफ दिल्ली हाई कोर्ट और इन दोनों के भी ज्यादा पास पटियाला हाउस कोर्ट है. इंडिया गेट भी यहां से पैदल दूरी पर है. इसके अलावा जहां ये प्रगति मैदान टनल शुरु होती है उस सड़क के एक तरफ कई सुप्रीम कोर्ट के जजों के घर भी भी है. इतने सुरक्षित इलाके में दिन दहाड़े इस वारदात का होना चिंता का विषय तो है ही.

ये भी पढ़ें-Atiq Ahmad: सुप्रीम कोर्ट पहुंची अतिक की बहन, कहा-भाइयों की हत्या के साथ असद एनकाउंटर की भी हो जांच

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news