Wednesday, January 14, 2026

Rahul Gandhi: बीजेपी की राहुल गांधी को चौतरफा घेरने की तैयारी, दिल्ली पुलिस ने भी भेजा राहुल को नोटिस

लंदन में दिए राहुल गांधी के भाषणों पर बीजेपी पहले ही हमलावार थी वो लगातार कांग्रेस सांसद से माफी की मांग कर रही थी और अब राहुल गांधी के संसद पहुंचने पर उसका गुस्सा और बढ़ गया है. राहुल गांधी के संसद में अपनी बात रखने का वक्त मांगने और ये कहने पर कि “सरकार ने चार मंत्रियों ने मुझपर आरोप लगाए है इसलिए मुझे संसद में मेरा पक्ष रखने का समय दिया जाना चाहिए, ये मेरा अधिकार है.” लगता है सरकार का गुस्सा काफी बढ़ गया है. इसलिए बीजेपी उन्हें चौतरफा घेरने की कोशिश कर रही है. पहले ही बीजेपी ने राहुल मांफी मांगो अभियान चलाने का एलान किया है और अब दिल्ली पुलिस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान साझा की उनकी बातों के लिए उन्हें नोटिस भेजा है जिसे कांग्रेस बीजेपी की बौखलाहट बता रही है.

दिल्ली पुलिस ने भेजा राहुल को नोटिस

दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए उन्हें एक नोटिस भेजा है. पुलिस ने उनसे पूछा है कि वो कौन पीड़ित महिलाएं थी जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए यौन उत्पीड़न के संबंध में उनसे संपर्क किया था. पुलिस ने नोटिस में राहुल को प्रश्नों की पूरी लिस्ट भेजी है.

कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी अडानी मामले से घबराई हुई है

कांग्रेस ने भी इस नोटिस के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है, “पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर राहुल गांधी के सवालों से घबराई सरकार अपनी पुलिस के पीछे छिप गई. भारत जोड़ो यात्रा पूरी होने के 45 दिन बाद, दिल्ली पुलिस ने एक नोटिस के माध्यम से उन महिलाओं का विवरण मांगा है, जो उनसे मिलीं और उत्पीड़न और हिंसा का सामना करने के बारे में बात की.“

Latest news

Related news