Sunday, November 16, 2025

Delhi-NCR rains: भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, पुलिस ने जारी की यातायात सलाह

- Advertisement -

Delhi-NCR rains: मंगलवार की सुबह भारी बारिश के बाद दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में भयंकर जलभराव देखने को मिला. भारी बारिश के कारण यातायात जाम हो गया और लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लगातार बारिश के बाद आश्रम ब्रिज के पास भीषण जलभराव देखने को मिला. इसके साथ ही मिंटो रोड पर जलभराव के कारण खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गईं.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक आश्रम, पटेल चौक और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जैसे कई स्थानों पर हल्की बारिश के बाद गंभीर जलभराव की स्थिति दिखाई दी.

Delhi-NCR rains: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कई जगहों पर जलभराव को देखते हुए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन पर सलाह जारी की है. इसमें कहा गया है-
गड्ढों और जलभराव के कारण नांगलोई से टिकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले और इसके विपरीत रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित है. इसके अलावा, पिलर नंबर 510 के पास एक क्लस्टर बस भी खराब हो गई. कृपया मुंडका से बचें और तदनुसार वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ.
कॉनॉट प्लेस आउटर सर्कल, मिंटो रोड, ए पॉइंट (आईटीओ चौक), रोहतक रोड, गीता कॉलोनी जैसी जगहों पर भी डायवर्जन किया गया है और वैकल्पिक मार्ग खोले गए हैं.
मिंटो रोड पर कॉनॉट प्लेस से आने वाले ट्रैफ़िक को आउटर सर्कल कॉनॉट प्लेस, बाराखंभा रोड पर रणजीत सिंह फ्लाईओवर के माध्यम से तुर्कमान गेट/कमला मार्केट की ओर डायवर्ट किया जा सकता है.
मिंटो रोड पर आर/ए कमला मार्केट से आने वाले ट्रैफ़िक को डीडीयू मार्ग पर रणजीत सिंह फ्लाईओवर के माध्यम से कनॉट प्लेस की ओर डायवर्ट किया जा सकता है.
डब्ल्यू-पॉइंट/तिलक मार्ग से आने वाले ट्रैफ़िक को आईपी मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें बहादुरशाह ज़ातर मार्ग (बीएसज़ेड मार्ग) पर डायवर्ट किया जाएगा.
दीन दयाल उपाध्याय मार्ग (डीडीयू मार्ग) और दिल्ली गेट (बीएसजेड मार्ग) से आने वाले यातायात को आईपी मार्ग पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसे बहादुरशाह जफर मार्ग (बीएसजेड मार्ग) पर डायवर्ट किया जाएगा। बहादुरगढ़ से पीरागढ़ी जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे झरोदा-नजफगढ़ मार्ग लें या यूईआर-II और फिर नजफगढ़-नांगलोई रोड से पीरागढ़ी पहुंचें. इसी तरह, पीरागढ़ी से आने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे बहादुरगढ़ या टिकरी बॉर्डर पहुंचने के लिए आउटर रिंग रोड-जिला केंद्र जनकपुरी-नजफगढ़ लें. यात्री आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर राजघाट साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्रांस यमुना और राजघाट डिपो की तरफ से आने वाले यात्री (राजा राम कोहली मार्ग पर आउटर रिंग रोड की ओर आने वाले लूप पर बैरिकेडिंग).

मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में हल्की/मध्यम बारिश होगी- IMD

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को पूरे दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम एनसीआर में व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD ने सुबह के समय मध्य और पूर्वी दिल्ली में मध्यम से तीव्र बारिश की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें-Earthquakes in Kashmir: बारामूला में लगातार दो भूकंप के झटके, रिक्टर पर 4.9 और 4.8 तीव्रता के थे झटके

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news