Delhi Monsoon : दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से छाये बादल और ठंढ़ी हवा ने मौसम को खुशगवार बना दिया है. शनिवार शाम को दिल्ली और एनसीआर में नोयडा,फरीदाबाद, गाजियाबाद के कुछ इलाकों मे झमाझम बारिश हुई. तपती गर्मी के बाद आई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. रविवार सुबह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाये हैं और बारिश होने के आसार हैं. दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश हुई, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक “दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 29 जुलाई को राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के साथ दिल्ली में आगे बढ़ गया है.” मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में किसी भ समय बारिश होने के आसार हैं.
Update on further advance of Southwest Monsoon (29th June 2025)
The Southwest Monsoon has further advanced into remaining parts of Rajasthan, West Uttar Pradesh and Haryana and Entire Delhi today, the 29th June 2025. Thus, it has covered the entire country on 29th June, 2025,… pic.twitter.com/bye8XXgagd
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 29, 2025
Delhi Monsoon: आज मूसलाधार बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. आसमान में बादल छाये होने और ठंढी हवा के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
देश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात
दिल्ली में भले ही मानसून अभी ना पहुंचा हो लेकिन देश के कई हिस्सों में मानसून के कारण तबाही मची हुई है. उत्तराखंड हिमाचल, उत्तर पूर्व में जमकर बारिश हो रही है जिसके कारण हिमाचल में बादल फटने की घटना हुई है,वहीं उत्तराखंड में कई जगहों पर सड़क टूटने और पहाड़ों के दरकने के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त है. गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में जगह-जगह बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. मूसलाधार बारिश के बाद ज्यादातर जगहों पर जल जमाव की स्थिति बन गई है.