आम आदमी पार्टी पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप लगा है. दिल्ली में MCD चुनाव के टिकट बटवारे को लेकर ACB ने आम आदमी पार्टी के विधायक के साले समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर 90 लाख रुपये के बदले पार्षद की टिकट दिलाने की डील करने का आरोप है. गिरफ्तार किए गए आरोपी है मॉडल टाउन से AAP विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साले ओम सिंह, पीए विशाल पांडेय और एक अन्य प्रिंस रघुवंशी शामिल हैं.
मामला क्या है
मामला कमला नगर के वार्ड नम्बर 69 का बताया जा रहा है. आरोप आप की एक महिला कार्यकर्ता शोभा खारी ने लगाया है. शोभा का आरोप है कि तीन लोगों ने (मॉडल टाउन से AAP विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी का साला ओम सिंह, पीए विशाल पांडेय और प्रिंस रघुवंशी) उससे पार्षद टिकट दिलाने के नाम 90 लाख रुपए मांगे. शोभा का कहना है कि इस रिश्वत में से 35 लाख रुपये अखिलेशपति त्रिपाठी को और 20 लाख रुपये वजीरपुर MLA राजेश गुप्ता को दिये जाने थे. लेकिन डील में यह तय हुआ की अभी सिर्फ 35 लाख दिए जाएंगे बाद में काम होने पर बाकी रुपये दिया जाएगा.
टिकट नहीं मिलने से बिगड़ा मामला
शोभा खारी का कहना है कि 35 लाख देने के बाद भी उसका नाम एससीडी चुनाव की लिस्ट में नहीं आया. नाराज़ शोभा ने जब इस बात की शिकायत अखिलेशपति त्रिपाठी के साले से की तो उसने इस आश्वासन के साथ कि अगले चुनाव में टिकट दिला देंगे पैसे वापस करने की पेशकश की. जिसके बाद नाराज़ शोभा ने ACB से शिकायत की और ACB ने जाल बिछा तीनों को गिरफ्तार किया.
ACB ने जाल बिछा तीनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा
शोभा खारी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ACB ने जाल बिछाया. 15 नवंबर की रात ACB के कहने पर शोभा ने अपने पैसे वापस करने के लिए विधायक के साले को फोन किया. जिसके बाद ओम सिंह उसके साथी शिवशंकर पांडे और प्रिंस रघुवंशी के साथ रिश्वत में लिए के 35 लाख रुपये लौटाने शोभा खारी के घर आया. ACB ने यहां पहले से जाल बिछा रखा था. एक स्वतंत्र गवाह की मौजूदगी में ACB तीनों आरोपियों को कैश के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
आम आदमी पार्टी पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप लगा है. दिल्ली में MCD चुनाव के टिकट बटवारे को लेकर ACB ने आम आदमी पार्टी के विधायक के साले समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. pic.twitter.com/JKiefMHVR4
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 16, 2022
ACB का क्या कहना है
एसीबी का कहना है कि पकड़े गए लोगों के पास से बरामद 33 लाख रिश्वत का हिस्सा है. इसलिए अब जल्द ही एसीबी इस मामले में दोनों आप विधायकों मॉडल टाउन से MLA अखिलेशपति त्रिपाठी और वजीरपुर से MLA राजेश गुप्ता से भी पूछताछ करेगी.