Saturday, January 17, 2026

दिल्ली LG  विनय सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम में 10 पार्षदों के नाम की नई लिस्ट जारी की

दिल्ली(DELHI): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम में 10 पार्षद मनोनीत किए.6 जनवरी को ये पार्षद मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी मेंबर के चुनाव में वोटिंग कर सकेंगे .एमसीडी में नामित पार्षदों को एल्डरमैन के नाम से जाना जाता है.

10 नियुक्त पार्षदः

1.विनोद कुमार 2. लक्ष्मण आर्य 3. मुकेश मान 4. सुनीत चौहान 5. राजकुमार भाटिया 6. मोहन गोयल 7. संजय त्यागी  8.राजपाल राणा  9.मनोज जैन  10.रोहताश कुमार

मनोनीत पार्षदों को लेकर जारी गजट नॉटिफिकेशन में पहले एक गलती थी, जिसमें सुधार को एलजी ने मंजूरी दे दी है. पहले सुनीत चौहान की जगह महेश सिंह तोमर का नाम था, वहीं मनोज जैन की जगह कमलजीत सिंह का नाम था.

Latest news

Related news