Delhi HC decision on Kejriwal : दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्लीसीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला आ गया है. केजरीवाल को हाईकोर्ट से भी जमानत नहीं मिली है. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के उस फैसले को भी रद्द कर दिया है जिसमें तमाम दलीलो के साथ अरविंद केजरीवाल को जमानत दी गई थी.
Delhi HC decision on Kejriwal : ‘निचली अदालत ने विवेक का नही किया इस्तेमाल !’
दिल्ली हाइकोर्ट में जस्टिस सुधीर जैन की पीठ ने राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक को बरकार रखा है. हाइ कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि निचली अदालत ने केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया. दिल्ली हाइ कोर्ट ने अपने फैसले मे कहा कि हमने दोनो पक्षो को सुना है. न्चली अदालत ने ईडी द्वारा दिये गये सबूतो पर गौर नहीं किया . निचली अदालत ने PMLA की धारा 45 की दोहरी शर्तों का संज्ञान नहीं लिया
य़े भी पढ़े :- केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, जमानत पर रोक को दी थी चुनौती

