Delhi fog: उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति के बीच घने कोहरे के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि 100 से अधिक उड़ानों को विलंब का सामना करना पड़ा.
हालांकि, अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण दिल्ली में दृश्यता कम होने के बावजूद अभी तक किसी भी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है.
एक्स पर पोस्ट लिख यात्रियों को एयरलाइन से संपर्क में रहने कहा
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सुबह 6.35 बजे X पर एक पोस्ट में कहा, “जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ़ जारी है, CAT III का अनुपालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपडेटेड फ्लाइट जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए हमें बहुत खेद है.” CAT III सुविधा विमानों को कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ान भरने की अनुमति देती है. DIAL द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों की आवाजाही को संभालता है.
दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है.
दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण हवाई अड्डे और एयरलाइन अधिकारियों ने संभावित उड़ान व्यवधान की चेतावनी दी है, क्योंकि वायु गुणवत्ता खराब होने से कुछ क्षेत्रों में दृश्यता शून्य हो गई है. सर्दियों की शुरुआत से ही धुंध और खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रही दिल्ली, स्विस समूह IQAir द्वारा शुक्रवार को जारी लाइव रैंकिंग में दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों में तीसरे स्थान पर रही.
इंडिगो, स्पाइसजेट ने यात्रियों को किया आगाह
सोशल मीडिया पर इंडिगो और कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट ने भी मौसम की वजह से होने वाली देरी के प्रति यात्रियों को आगाह किया है.
विमानन वेबसाइट फ्लाइटरडार24 ने बताया कि सुबह 10:14 बजे तक 20 उड़ानों में औसतन आठ मिनट की देरी हुई.
Delhi fog: रेल सेवाएं भी हुई प्रभावित
वहीं मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक राजधानी में कुछ रेल सेवाओं में भी देरी हुई. देश के शीर्ष प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने बताया कि शुक्रवार को नई दिल्ली की वायु गुणवत्ता को “बहुत खराब” माना गया, जिसका सूचकांक स्कोर 351 था, जो शून्य से 50 के स्तर से कहीं अधिक है, जिसे वह “अच्छा” मानता है.
ये भी पढ़ें-