Delhi CM Atishi Resign : 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए हुए चुनाव का रिजल्ट आ गया है और दिल्ली को अब अरविंद केजरीवाल की 12 साल पुरानी सरकार की जगह नई पार्टी के नेतृत्व में नये मंत्रिमंडल का इंतजार है. भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर प्रदर्शन करते हुए 70 में से 48 सीटें हासिल की हैं. 27 साल के बाद दिल्ली में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है लेकिन इतनी बड़ी जीत के बावजूद भाजपा ने अभी तक दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है. चुनाव भी बिना सीएम को चेहरे के ही लड़ा गया और अब जीतने का बाद भी फिलहाल कौन बनेगा मुख्यमंत्री ये साफ नहीं है.
Delhi CM Atishi Resign: सीएम आतिशी ने LG को सौंपा इस्तीफा
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बुरी तरह से सूफड़ा साफ होने के बाद अब मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना इस्तीफा उप राज्यपाल (LG) विनय सक्सेना को सौंप दिया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के सभी बड़े नेता चुनाव हार गये हैं. वहीं ग्रैटर कैलाश से चुनाव लड़ रही आतिशी ने यहां से बीजेपी के बड़े और कद्दावर नेता रमेश बिधूड़ी को हरा कर अपनी सीट बचा ली है . पार्टी की हार के बाद आतिशी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. आतिशी ने सुबह 11 बजे दिल्ली के उप राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा.
कौन बनेगा दिल्ली का दिल्ली का अगला सीएम,इसपर टिकी सबकी नजर
दिल्ली में पहल से ये तय था कि चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा जायेगा और प्रधानमंत्री मोदी की लहर ने 27 साल के बाद तीसरी कोशिश में दिल्ली में भाजपा को जीत दिलाई है. जाहिर है दिल्ली की जनता को इस बात का इंतजार है कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी किसे अपना उत्तराधिकारी बनाकर दिल्ली की संवैधानिक कुर्सी यानी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाते हैं.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी का आलाकमान इस समय मुख्यमंत्री के चेहरे पर विचार कर रहा है .बीजेपी जीते हुए विधायको के साथ जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलायेगी जिसमें विधायक दल के नेता का चयन होगा.
मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा में नाम
दिल्ली में इस समय मुख्यमंत्री पद के लिए कई चेहरों के लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. इनमें सबसे पहला नाम प्रवेश वर्मा का है जिन्होने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है. प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और प्रधानमंत्री मोदी के विश्वासपात्र में भी माने जाते हैं.
वहीं दूसरा नाम मनजिंदर सिंह सिरसा का है, जो एक सिख चेहरे का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, कुछ लोग सिख चेहरे के नाम पर पूर्व शहर विकास मंत्री हरदीप पुरी का नाम भी ले रहें. वहीं दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा का नाम भी मुख्यमंत्री के रेस में चल रहा है. मुख्यमंत्री चुनने को लेकर हर बार बीजेपी ने लोगों को नया नाम चुनकर सरप्राइज किया है, और प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह किस तरह से नये मुख्यमंत्री का चुनाव करते हैं इसे फिलहाल कोई डिकोड नहीं कर पाया है. हलांकि माना जा रहा है कि इनमें से कोई मुख्यमंत्री बने या ना बने , उप मुख्यमंत्री बनना तय है.
कब होगा दिल्ली में नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण ?
दिल्ली में फिलहाल सीएम के नामपर चर्चा जारी है इस बीच प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं.पीएम मोदी 12 फरवरी औऱ 13 फरवरी को दो दिन की अमेरिका यात्रा पर रहेंगे.इससे पहले 10 से 11 फरवरी तक फ्रांस में रहैंगे. इस के बाद अमेरिका जायेंगे. इस बीच खबर है कि दिल्ली में नये मंत्रिमंडल का सपथ ग्रहण समारोह पीएम को अमेरिका दौरे से लौटने के बाद ही होगा.