मंगलवार को दिल्ली में घने कोहरे की वजह से हवाई यात्रा फिर एक बार बाधित रही. कोहरे के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर बड़े पैमाने पर उड़ाने कैंसिल हुईं और देरी से उड़ी या पहुंची.
हिंदुस्तान टाइस्म की खबर के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि Delhi airport पर सुबह करीब 9.30 बजे तक कुल 118 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई थीं, जबकि 200 से ज़्यादा फ्लाइट्स लेट थीं. अधिकारियों ने यह भी बताया कि कम से कम 18 फ्लाइट्स का रूट बदला गया था.
सुबह 9.30 बजे IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 350 मीटर थी- IMD
इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) के अनुसार, 30 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 350 मीटर थी, जो दिल्ली में घने कोहरे की स्थिति को दिखाती है.
कोहरे वाले मौसम ने ट्रेन सेवाओं को भी प्रभावित किया, जिससे लगातार दूसरे दिन पूरे शहर में यात्रा में रुकावटें आईं.
AAI ने उत्तर भारत के एयरपोर्ट्स के लिए एडवाइजरी जारी की
वहीं बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी कर उत्तरी भारत के कुछ एयरपोर्ट्स पर कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट में देरी की चेतावनी दी.
X पर एक पोस्ट में, AAI ने यात्रियों से लेटेस्ट अपडेट के लिए एयरलाइंस के संपर्क में रहने और एयरपोर्ट की प्रक्रियाओं के लिए एक्स्ट्रा समय लेकर चलने का आग्रह किया.
AAI ने कहा, “आज, 30 दिसंबर 2025 को, कोहरे की वजह से उत्तरी भारत के कुछ एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम हो गई है. इससे फ्लाइट ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है, जिसमें देरी भी शामिल है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट फ्लाइट अपडेट के लिए ऑफिशियल कम्युनिकेशन चैनलों के ज़रिए अपनी-अपनी एयरलाइंस के संपर्क में रहें. यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने और चेक-इन प्रक्रियाओं के लिए अतिरिक्त समय देकर अपनी यात्रा की योजना उसी हिसाब से बनानी चाहिए.”
सरकारी संस्था ने यह भी कहा कि प्रभावित एयरपोर्ट पर यात्रियों की मदद के लिए सहायता टीमें तैनात की गई हैं.
इंडिगो ने भी देरी की चेतावनी दी
वहीं, कल देर रात जारी अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में, इंडिगो ने मौजूदा कोहरे की स्थिति के कारण उत्तर भारत के प्रमुख एयरपोर्ट पर संभावित रुकावटों की चेतावनी दी थी.
X पर एक पोस्ट में, एयरलाइन ने लिखा, “सुबह के समय कोहरे से दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़, जम्मू, कोलकाता, रांची, गुवाहाटी और हिंडन (एयरपोर्ट) में विजिबिलिटी प्रभावित होने की उम्मीद है. इन घंटों के दौरान, विजिबिलिटी अचानक कम हो सकती है, जिससे फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो सकते हैं. हमारी टीमें पूरी रात पूरी तरह से तैयार रहेंगी, और पल-पल मौसम पर नज़र रखेंगी.”
सोमवार को Delhi airport पर 128 फ्लाइट कैंसिल की गईं
सोमवार को भी कोहरे की वजह से दिक्कतें आईं, जब IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हुई और कई फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं. इंडिगो और एयर इंडिया समेत एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की थी.
सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 128 फ्लाइट कैंसिल की गईं, जबकि दोपहर से पहले 200 से ज़्यादा फ्लाइट लेट हुईं. अधिकारियों ने बताया कि अकेले इंडिगो ने अपने नेटवर्क में 80 फ्लाइट कैंसिल कीं.
एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे फ्लाइट का स्टेटस ध्यान से देखते रहें क्योंकि इलाके में कोहरे की स्थिति बनी हुई है.

