Thursday, April 24, 2025

“देखो अपना देश” :  भारतीय रेल कराएगी शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा

भागलपुर :  भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने जा रही है. इसके लिए लगभग 33% छूट देने की भी योजना है.

कोलकाता से चलेगी ट्रेन

आपको बता दें कि यह पर्यटन ट्रेन 20 मई को कोलकाता से खुलेगी जो वर्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुरहाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर होते हुए कई राज्यों के तीर्थ स्थल का दर्शन कराएगी जिसमें उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, विश्वामित्री, स्टैचू ऑफ यूनिटी, द्वारका के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं दर्शन एवं नासिक के त्रयंबकम ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराएगी. 31 मई को यह ट्रेन वापस लौटेगी.

शुल्क कम रखा गया है

भारतीय रेलवे द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश की संकल्पना को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय रेल द्वारा पर्यटन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है. भारत गौरव के तहत शिर्डी और इस ज्योतिर्लिंग यात्रा में रेलवे की तरफ से बजट भी काफी कम रखा गया है.  स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए ₹20060 प्रति व्यक्ति है वहीं 3 एससी क्लास के यात्री को एक ₹30800 प्रति व्यक्ति देने होंगे. 2 एसी क्लास के यात्रियों को ₹41600 प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.

टूर एस्कॉर्ट भी होंगे उपलब्ध

इसमें भोजन के साथ घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की भी व्यवस्था रहेगी और कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट भी उपलब्ध रहेंगे. यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान  पर्यटन विभाग के उप महाप्रबंधक राजेंद्र बोरवन ने दी.दिल्ली से भी ऐसी कई ट्रेन चलती हैं. कोलकाता से ऐसी टूरिस्ट ट्रेन चलाने का पहला प्रयास है.जिस तरह की सुविधा का वादा भारतीय रेल कर रही है उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि ये योजना सफल रहेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news