दापोत्स 2022 मे इस साल 15 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है.15 लाख दीयो को जलाने के लिए पूरी अयोध्या नगरी में दीप प्रज्वलित किया जायेंगे. 15 लाख दीयों के लगायन के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है इसके मुताबिर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में एक लाख दीप प्रज्जवलित किये जायेगे.सरयू के पुल पर दस मिनट से अधिक समय तक होने आतिशबाजी की जायेगी . इस का साथ ही आस्था के मंदिरों के साथ विद्या के मंदिर यानी स्कूलों और कॉलेजों में भी दीप जलाए जाएंगे.
दीपोत्सव पर सम्पूर्ण अयोध्या के प्रमुख मार्गों व राजमार्गों पर भी साज-सज्जा समेत कई स्थानों पर दीपों को प्रज्ज्वलित किया जायेगा .
पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने अयोध्या के जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि दीपोत्सव के लिए धार्मिक स्थलों, मठ-मंदिरों तथा नगर के विद्यालयों में दीपोत्सव का आयोजन 23 अक्टूबर किया जायेगा. पर्यटन विभाग दीपोत्सव के लिए सामग्री इन स्थलों पर 21 अक्टूबर को उपलब्ध करा देगा. विद्यालयों में दीपोत्सव सामग्री राजकीय इंटर कालेज अयोध्या में 20 अक्टूबर को उपलब्ध करा दी जायेगी. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर 3.06 लाख दीप प्रज्जवलन किया जायेगा, जिसमें श्रीराम जन्मभूमि पर 1 लाख दीप प्रज्जवलित किया जायेगा. कनक भवन में 10 हजार, हनुमानगढ़ी व सुग्रीव किला पर्वत में 5-5 हजार, मणि पर्वत पर 2 हजार, राम बल्लभ कुंज व बड़ा जानकी घाट में 6-6 हजार, बड़ा भक्त माल रामघाट व मणि राम छावनी में 8-8 हजार, राज सदन व लक्ष्मण किला में 5-5 हजार, अशर्फी भवन में 4 हजार, दशरथ महल बड़ी जगह व श्रीराम मन्त्रार्थ मण्डपम में 8-8 हजार, भरतकुण्ड में 25 हजार, दिगम्बर अखाड़ा में 3 हजार, राजा दशरथ की समाधि स्थल में 10 हजार, गिरिजाकुण्ड में 2 हजार, राम कचहरी में 3 हजार, गुप्तारघाट में 20 हजार, मुण्डा शिवाला नयाघाट में 2 हजार, करतलिया बाबा मंदिर नयाघाट पर 2 हजार, राधा कृष्ण मंदिर टेढ़ीबाजार में 2 हजार, पत्थर मंदिर अयोध्या में 2 हजार, चित्रगुप्त मंदिर में 2 हजार, हनुमान गुफा मंदिर में 2 हजार, छोटी देवकाली मंदिर में 2 हजार, बड़ी देवकाल मंदिर में 4 हजार, श्री सांई मंदिर चैदह कोसी अयोध्या में 2 हजार, रंग महल मंदिर में 2 हजार, राजा राज रत्न सिंहासन मंदिर में 2 हजार, शिव मंदिर रामघाट में 2 हजार, जालपा मंदिर में 2 हजार, अष्टभुजा माता मंदिर में 5 हजार, विभीषण कुण्ड में 3 हजार, सरयू लेवशशि हनुमान मंदिर में 2 हजार, कलिकुन्ज मंदिर में 2 हजार, दन्तधवन कुण्ड में 5 हजार, लौहारी पडाइन मंदिर विराजमान ठाकुरजी में 2 हजार, सीय राम जानकी किला लक्ष्मण घाट में 5 हजार, ठाकुर विजय राघव कुंज गोलाघाट में 1500, सुतीक्षण आश्रम अयोध्या में 1 हजार, खडेश्वरी मंदिर में 1500, गुरूद्वारा नजर बाग में 5 हजार व रामलला भवन मंदिर स्वर्गद्वारा में 2 हजार दीप इस तरह 44 स्थानों में कुल 3 लाख 06 हजार दीप प्रज्जलित किये जायेंगे.
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस बार अयोध्या के विभिन्न विद्यालयों में भी दीप जलाये जाएंगे डॉ. आंबेडकर बालिका इंटर कालेज चांदपुर, पृथ्वीराज चौहान इंटर कालेज बरवा मोतीनगर, अमर शहीद अशफाक उल्ला मेमोरियल इंटर कालेज दरगाही, आर0बी0 एकेडमी इंटर कालेज हासापुर, ग्लोबल इंटर कालेज मऊ यदुवंशपुर, हरीश कान्वेंट इंटर कालेज गंजा, नेशनल वेन्स एकेडमी बालिका उ0मा0वि0 मिर्जापुर मुमताजनगर, आदर्श बाल शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कालेज पलिया शाहबदी, राजकीय हाईस्कूल भदौली, गंगा प्रसाद रविदास इंटर कालेज रानोपाली, जयगणेश बालिका उ0मा0 विद्यालय देवकाली, आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज शमशुद्दीनपुर, रामसेवक इंटर कालेज पाराखाना दर्शननगर, सुशीला देवी बब्बन सिंह उ0मा0वि0 कुढ़ाकेशवपुर दर्शननगर, केशरी नन्दन विद्या मंदिर उ0मा0वि0 कल्लू का पुरवा दर्शननगर, शिवलघु इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज में तुलसी राजकीय कन्या इंटर कालेज,राजकीय इंटर कालेज, साहबदीन सीताराम बालिका इंटर कालेज, मैथोडिस्ट मिशन गल्र्स इंटर कालेज, कनौसा कान्वेंट गल्र्स इंटर कालेज, एमएलएमएल इंटर कालेज, फाब्र्स इंटर कालेज, एसएसवी इंटर कालेज, महाराजा इंटर कालेज, लक्ष्मण बाल विद्या मंदिर, गुरूनानक एकेडमी गल्र्स इंटर कालेज, शिव नारायण सिंह बालिका इंटर कालेज वजीरगंज, डी0जी0आई0 इंटर कालेज मुगलपुर, जनता अवध इंटर कालेज, अयोध्या समाजसेवा बालिका उ0मा0वि0, एम0डी0 गर्ल्स इंटर कालेज, शिवदयाल जायसवाल सरस्वती बी0मा0ई0का0 तुलसीनगर, सेन्ट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल कैंट, सरस्वती विद्या मंदिर उ0मा0वि0 रामनगर, रघुनाथ कौशल बालिका इंटर कालेज कनीगंज, विमला देवी इंटर कालेज पहाड़गंज, कृष्णकुमार श्री उ0मा0वि0 स्वतंत्र नगर शाहगंज, ग्रामर इंटर कालेज लालबाग, ओ0पी0एस0 उ0मा0वि0 निराला नगर, गुरूनानक गर्ल्स हाईस्कूल खिड़की अलीवेग, बाबा ककोरे हनुमंत आदर्श बालिका इंटर कालेज आचार्य नगर नाका, संजीमुल कुरेश गर्ल्स इंटर कालेज नियावां, ठकरा मुस्लिम इंटर कालेज धारा रोड, एस0बी0 सेन्ट्रल सरस्वती गार्डेन कान्वेंट इंटर कालेज पठान टोलिया अमानीगंज, सरस्वती विद्या मंदिर उ0मा0वि0 नानकपुर साकेत, राजकीय इंटर कालेज में 1-1 हजार दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे। कुल 48 विद्यालयों में 48 हजार दीप जलाए जाएंगे।इस तरह धार्मिक स्थलों व विद्यालयों को मिलाकर कुल 3 लाख 54 हजार दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे.