सोमवार को नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में पांच फरवरी से शुरु होने वाले बजट सत्र को फिलहाल के लिए टाल देने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट ने नई तारीख भी तय नहीं की है. को लेकर भी का अभी एलान नहीं हुआ है. कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
9वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कार की नई सरकार की पहली कैबिनेट सुबह 11.30 बजे शुरू हुई. जो चंद मिनटों में ही खत्म भी हो गई. अब जानकारी मिल रही है कि नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू के सांसदों की एक बैठक चल रही है.
विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस
नई सरकार के आने के बाद बीजेपी और जेडीयू अब विधानसभा में भी अपना ही अध्यक्ष चाहती है. इसी के तहत विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ बीजेपी और जेडीयू के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. ये नोटिस विधानसभा के सचिव को दिया गया है. आपको बता दें रविवार को बले समिकरण के बाद अब बिहार विधानसभा में एनडीए गठबंधन के पास 128 विधायक है तो विपक्षी महागठबंधन जिसमें कांग्रेस और लेफ्ट शामिल है के पास 114 विधायक हैं.
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को मिला ग्रामीण कार्य विभाग
बिहार में नई सरकार बनने के बाद वैसे तो अभी विभागों का पूरी तरह से बंटवारा नहीं हुआ है लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को ग्रामीण कार्य विभाग दिया गया है. सोमवार को संतोष सुमन विभाग की सरकारी गाड़ी से एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में शामिल होने पहुंचे थे. आपको बता दें पिछली बार की एनडीए सरकार में संतोष सुमन को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री थे.
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार पहुंची राहुल गांधी की यात्रा, मंगलवार को सहयोगियों संग…