Thursday, January 22, 2026

जानलेवा स्टंट:कृपया ऐसे स्टंट ना करें, वरना जान से जायेगें आप

 वीडियो बनाने के चक्कर में चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक बीएमडब्लू(BMW) कार में बैठे हैं और आपस में कार को अधिकतम सीमा तक ले जाने की बात कर रहे हैं. ये लोग कार में बैठक कर उसे 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से सीधे 230 किलमीटर प्रतिघंटा तक ले जाना चाहते थे.कार में चार लोग सवार थे. चारो लगातार कह रहे थे कि ज्यादा तेज रफ्तार करने पर जान जायेगी, इस के बावजूद  ये लोग वीडियो बनान के लिए कार की रफ्तार बढ़ाते रहे. सुल्तानपुर के पास इस BMW और एक कंटेनर की टक्कर हो गई और चारो कार सवार की मौत हो गई. कार में ये लोग आपस मे ही वीडियो रिकार्ड कर रहे थे, अब ये वीडियो वायरल है.

Latest news

Related news