प्रयागराज : प्रयागराज के एक होटल में डिप्टी सीएमओ सुनील कुमार (Prayagraj Deputy Cmo) का शव मिला है. बनारस के रहने वाले सुनील कुमार का शव होटल के कमरे में फांसी के फंदे में लटकता हुआ मिला है.
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइन्स में मौजूद होटल विट्ठल के रुम नंबर 106 में शव Prayagraj Deputy Cmo) पंखे से लटकता हुआ है. हलांकि ये अभी साफ नहीं है कि ये आत्महत्या है या हत्या . पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतक सुनील सिंह संचारी रोग (communicable diseases) विभाग में अधिकारी नियुक्त थे.