दरभंगा (Darbhanga) के बहादुरपुर थाना क्षेत्र से पिछले दिन दिन से लापता पान दुकानदार राम सेवक भगत का शव शनिवार को एक आम के पेड से लटकता हुआ मिला. राम सेवक भगत का शव थाना क्षेत्र नीमा रोड के आम के बगीचे में लटकता हुआ मिला . शव मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारकर मामले की जांच कर रही है .इस तरह की वारदात से लोगों के बीच गुस्सा है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के केलवा गाघी निवासी राम सेवक भगत दो दिन से लापता थे. जिसकी खोजबीन परिवार वालों के द्वारा की गई लेकिन किसी प्रकार कुछ पता नही चला. इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत नगर थाना में की. परिवार वालो का आरोप है कि जब परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने थाना पहुंचे तो पुलिस ने दूसरे थाना का मामला बता कर टाल दिया. परिजनों ने पुलिस का सहयोग नहीं मिलने पर अपने स्तर पर खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली .
दरभंगा में दो दिन से लापता पान दुकानदार का शव पेड़ से लटकता मिला.पिछले 6-7 महीने में इस इलाके में ये तीसरी घटना है.#BiharNews pic.twitter.com/1xgi8erHmT
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 6, 2023
शनिवार को कुछ लोग जब आम के बगान के से टहलते हुए निकल रहे थे तब उन्होंने पेड़ से लटका हुआ शव देखा.मृतक रामसेवक भगत की स्कूटी नीमा रोड पर लगी दिखाई दी. जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई. इलाके में ऐसी घटन को लेकर लोगो मे गुस्सा है . स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 6-7 महीनों में ही यहां इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी है. इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारी अमित कुमार ने भी की और माना की मामला संदिग्ध लग रहा है. फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ही ये खुलासा हो पायेगा कि ये मामला आत्महत्या का है या हत्या का ?
पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामला संदिग्ध है…फ़रेंसिक टीम करेगी जांच https://t.co/1TKDDbz29W pic.twitter.com/e06hmUcn90
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 6, 2023